India News(इंडिया न्यूज़), Bihar Legislative Council Elections: बिहार में विधान परिषद की खाली हो रही 11 सीटों के लिए नामाकंन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। संख्या बल के हिसाब से जेडीयू के खाते में दो सीटें आई हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और खालिद अनवर ने जेडीयू उम्मीदवार के तौर पर अपना नामांकन दाखिल किया।
एनडीए के उम्मीदवार के तौर पर मांझी के बेटे संतोष सुमन ने भी नामांकन किया हैं। बता दें कि बिहार विधान परिषद में 11 सदस्यों का कार्यकाल मई के पहले सप्ताह में पूरा हो रहा है। विधान परिषद की खाली होनेवाली इन सीटों पर चुनाव का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। विधान परिषद के जिन सदस्यों का कार्यकाल पूरा होने वाला है। 21 मार्च को इस चुनाव की वोटिंग होनी है। इससे पहले सभी अपना नामांकन भर रहे है।
उसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, भाजपा नेता सैयद शाहनवाज हुसैन, कांग्रेस नेता प्रेमचंद्र मिश्रा, हम नेता संतोष कुमार सुमन, भाजपा नेता मंगल पांडेय, राजद नेता रामचंद्र पूर्वे, जदयू नेता खालिद अनवर व रामेश्वर महतो और भाजपा नेता संजय पासवान शामिल हैं।
Also Read –