India News Bihar ( इंडिया न्यूज ) Bihar Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए रोहिणी अचार्य के खिलाफ लालू यादव ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल कर दिया है। बता दें कि ये राजद के सुप्रीमो लालू यादव नहीं है, बल्कि ये वो लालू यादव हैं जो आए दिन चुनाव लड़ते रहते हैं। उनहें बार-बार हार का सामना भी करना पड़ता है। वहीं ये नाम होने के कारण उन्हें अच्छा खासा वोट भी मिल जाता है।
जानकारी के मुताबिक इन्होंने 2019 के लोकसभा चुनाव में 14 हजार वोट हासिल किया था। वहीं एक बार फिर ये लोकसभा चुनाव लड़ने की तैयारी में जुट गए हैं। इस बार इनका मुकाबला सारण की सीट से राजद के सुप्रीमो लालू यादव की बेटी रोहिणी अचार्य से है। लालू यादव का नाम होने के कारण उन्हें उस क्षेत्र में अच्छा खासा फायदा मिल जाता है। वहीं साल 2001 से ये लगातार इलेक्शन लड़ते आ रहे हैं।
बता दें कि बिहार में तीसरे चरण में सुपौल, अररिया, झंझारपुर,खगड़िया और मधेपुरा में वोटिंग होनी है। इन सीटों पर नामांकन होने के बाद 54 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। जानकारी के मुताबिक सुपौल से 15 उम्मीदवार, खगड़िया से 12, अररिया से 9, झंझारपुर से 10 उम्मीदवार और मधेपुरा से 8 उम्मीदवार अपनी चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं चुनाव आयोग के मुताबिक तीसरे चरण की वोटिंग 7 मई को होगी। वहीं इलेक्शन के परिणाम 4 जून को आएगा।
Also Read: Darbhanga Fire News: चिंगारी से भड़की आग, एक ही परिवार के 6 लोगें की मौत
Also Read: Bihar Accident: ट्रक और गाड़ी की खतरनाक टक्कर, 3 की मौत, कई घायल