होम / Bihar Lok Sabha Election: बिहार में दूसरे चरण का चुनाव प्रचार थमा, ये नेता मैदान में

Bihar Lok Sabha Election: बिहार में दूसरे चरण का चुनाव प्रचार थमा, ये नेता मैदान में

• LAST UPDATED : April 24, 2024

India News Bihar ( इंडिया न्यूज) Bihar Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार बुधवार 24 अप्रैल शाम को थम गया। बिहार की पांच सीटों पर 26 अप्रैल को चुनाव होंगे। इसमें किशनगंज, कटिहार, भागलपुर, पूर्णिया और बांका की सीट शामिल हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि इन पांचों सीटों पर एनडीए की ओर से सिर्फ जेडीयू के उम्मीदवार हैं।वहीं कांग्रेस से तीन और राजद से दो उम्मीदवार हैं। जानकारी के मुताबिक 26 अप्रैल को होने वाले वोटिंग के लिए बिहार की दो लोकसभा सीटों के कई बूथों पर मतदान का समय बदल भी दिया गया है।

इन सीटों पर इतने बजे होगी वोटिंग

जानकारी के मुताबिक बांका और मधेपुरा लोकसभा सीट के कई बूथों पर सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक वोटिंग होगी। बांका के 146 और मधेपुरा के 107 मतदान केंद्रों पर सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक वोटिंग होगी। जबकि बाकी बचे मतदान केंद्रों पर सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक वोटिंग होगी।

ये हैं उम्मीदवारों के नाम

किशनगंज से कांग्रेस से मोहम्मद जावेद, जेडीयू से मास्टर मुजाहिद आलम, एआईएमआईएम से अख्तरुल ईमान।

कटिहार से कांग्रेस से तारिक अनवर, जेडीयू से दुलाल चंद गोस्वामी।

पूर्णिया से जदयू से संतोष कुशवाहा, राजद से बीमा भारती, निर्दलीय पप्पू यादव।

भागलपुर से कांग्रेस से अजीत शर्मा और जेडीयू से अजय मंडल।

बांका से जदयू से गिरधारी यादव और राजद से जय प्रकाश नारायण यादव।

यहां से इस पार्टी के उम्मीदवार

बता दें कि इंडिया अलायंस की ओर से कांग्रेस के उम्मीदवार कटिहार, किशनगंज और भागलपुर से चुनाव लड़ रहे हैं। जबकि राजद के उम्मीदवार पूर्णिया और बांका लोकसभा क्षेत्र से अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। पांच सीटों के लिए कुल 50 उम्मीदवार मैदान में हैं।

Also Read: Pawan Singh: आचार संहिता उल्लंघन करने के मामले में पवन सिंह पर केस दर्ज

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox