India News Bihar ( इंडिया न्यूज ) Bihar Lok Sabha Election: बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव 22 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के प्रचार में को कटिहार पहुंचे। जहां उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि किसी के धोखे में नहीं आना है। यह किसी एक इंसान का इलेक्शन नहीं है। उन्होंने साफ कहा ये या तो इंडिया या एनडीए की लड़ाई है। अगर आप बीमा भारती को नहीं चुनते हैं तो आप सीधा एनडीए को चुनें..
उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए आगे कहा कि 17 महीने में हमने पांच लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देने का काम किया है। साथ ही टोला सेवक और तालिमी मरकज का वेतन दोगुना किया गया। बता दें कि पूर्णिया लोकसभा सीट से आरजेडी की तरफ से बीमा भारती को प्रत्याशी बनाया गया है। इसी को लेकर तेजस्वी यादव उनके पक्ष में वोट करने की लोगों को संबोधित कर रहे थे।
कोई दूसरा यादव नेता ना बन जाए, इस वजह से कुछ भी करेंगे।
मतलब तेजस्वी यादव जी, अब पप्पू यादव जी को हराने के लिए एनडीए को वोट देने की अपील कर रहे है।
तेजस्वी यादव जी, आप और आपका परिवार यादवों का मसीहा बना हुआ है, पर किसी अन्य यादव नेता से आप कितनी नफ़रत करते है, वो ये आपका भाषण… pic.twitter.com/yFybVNRXhr
— Nikhil Mandal (@nikhilmandalJDU) April 22, 2024
तेजस्वी ने अपने संबोधन में आगे कहा कि अगर हमारी सरकार आती है तो हम एक करोड़ लोगों को सरकारी नौकरी देंगे। साथ ही 200 यूनिट बिजली भी मुफ्त में दी जाएगी। हम बिहार को विशेष राज्य का पैकेज देंगे। उन्होंने कहा सिमांचल का विकास तबतक नहीं हो सकता जबतक बिहार का विकास नहीं होगा। हम सीमांचल के विकास के लिए रोडमैप तैयार करेंगे। उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि 400 वाला फिल्म फ्लॉप हो गया है।