India News Bihar ( इंडिया न्यूज ) Bihar Lok Sabha Elections: लोकसभा चुनाव के बीच बिहार से बड़ी खबर सामने आ रही है। जानकारी के मुताबिक सासंद महबूब अली कैसर 21 अप्रैल को आरजेडी में शामिल हो गए हैं। उन्हें पार्टी की सदस्यता बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने दिलाई है। वहीं इस दौरान तेजस्वी यादव ने कहा कि इस बार का इलेक्शन चौंकाने वाला परिणाम देगा। उन्होंने कहा कि फर्स्ट फेज के वोटिंग प्रतिशत से भाजपा बैकफुट पर आ गई है।
मुख्यमंत्री नीतीश के निजी हमले का जवाब देते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि मैं इसे आशीर्वाद कते तौर पर देख रहा हूं, एनडीए मुद्दे की बात नहीं करता। भाजपा ने सीएम नीतीश को हाईजैक किया हुआ है। हम देश को बचाने की लड़ाई जारी रखेंगे। अमित शाह के दौरे को लेकर उन्होंने कहा कि किसी के भी बिहार आने से हमें कोई फर्क नहीं पड़ता।
वहीं महबूब अली कैसर ने आरजेडी में शामिल होने के बाद कहा कि मैने घर वापसी की है। मैं काफी खुश हूं। तेजस्वी याजव ने जिस तरह 17 महीने में 5 लाख नौकरी दी है। मैं तेजस्वी यादव का फैन हूं। उन्होंने आगे कहा चिराग पासवान ने मेरे साथ गद्दारी की है, जब तर रहूंगा आरजेडी की मजबूती के लिए काम करूंगा। बता दें कि महबूब अली कैसर को आरजेडी ने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष का पद दिया है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि महबूब अली एलजेपी से राजद में शामिल हुए हैं।