India News (इंडिया न्यूज़), Bihar: बिहार में लोकसभा चुनाव कुल 40 सीटों पर मतदान आयोजित करवा कर अब समाप्त हो चुका है। आंकड़ों पर ध्यान दे तो सबसे कम वोटिंग नवादा से हुई है। जानकारी के मुताबिक 9 सीटों पर से केवल 60% वोटिंग हुई है। अगर 2019 की वोटिंग से तुलना की जाए तो 2% ज़्यादा वोटिंग हुई है। इस बार भी बिहार में काफी प्रयासों के बाद भी वोटिंग का स्तर नहीं बढ़ा। जानकारी के मुताबिक सबसे ज़्यादा वोट कटिहार जिले से 63.76 किया गया है और सबसे कम नवादा से 43.17% । 2019 में मतदान 51.24 % हुआ था। इन जिलों में मतदान 60% से उपर रहा–समस्तीपुर, वाल्मीकिनगर, अररिया, वैशाली, किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, सुपौल और पश्चिम चंपारण।
Read More: इंडिया गठबंधन पर जीतन राम मांझी का वार, पीएम मोदी को पहले ही दे दी बधाई
2019 की तुलना में इस बार मतदाताओं के चेहरे पर उत्साह और उम्मीद की किरण ज्यादा देखी गई। यहां तक की अंतिम चरण की मतदान के समय मस्तान के प्रतिशत में बढ़ौतरी भी हुई। 2019 के मतदान की बात करे तो पटना साहिब, जहानाबाद और पाटलिपुत्र में मतदान काफी काम आंकड़ें में देखी गई थी। पर इस साल तीनो जिलों में मतदान की बढ़ौतरी देखी गई पर वही दूसरी तरफ नवादा में वोटिंग सुस्त दिखे। कटिहार से मतदान के आंकड़ों में सबसे ज़्यादा प्रतिशत देखा गया है।