होम / Bihar : बदमाशों ने दिनदहाड़े पत्रकार को मारी गोली, हालत गंभीर

Bihar : बदमाशों ने दिनदहाड़े पत्रकार को मारी गोली, हालत गंभीर

• LAST UPDATED : March 18, 2024

India News Bihar(इंडिया न्यूज़), Bihar Crime News: बिहार के नालंदा में एक पत्रकार को गोली मारने की घटना सामने आई है। जहां बेखौफ बदमाशों ने एक पत्रकार को गोली मारकर घायल कर दिया। गंभीर हालत में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल बिहाशरीफ लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना एम्स रेफर कर दिया गया है।

राजगीर से लौटने के दौरान हुआ हमला

घटना की जानकारी जिले में आग की तरह फैल गयी। जिले के पत्रकारों समेत दर्जनों लोग पहुंचे और पुलिस से कार्रवाई की मांग की. घटना के संबंध में बताया जाता है कि एक टीवी चैनल के पूर्व पत्रकार दीपक विश्वकर्मा अपनी पत्नी के साथ बाइक से राजगीर से बिहाशरीफ घर लौट रहे थे। इसी दौरान अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया।

पहले से घात लगाए अपराधियों ने मारी गोली

परिजनों के मुताबिक अपराधी पहले से ही घात लगाकर बैठे थे। दीपनगर थाना क्षेत्र के पीपड़ाताल चौक के पास बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने पत्रकार दंपत्ति की कार को ओवरटेक कर रोका और गोली मार द। घटना की जानकारी मिलते ही जिले के वरिष्ठ अधिकारी घायल पत्रकार का हालचाल लेने अस्पताल पहुंचे।

मामले में पुलिस का बयान

मामले में सिटी एसपी अशोक मिश्रा ने कहा कि घटना की जांच की जा रही है। “किसी भी तरह के विवाद का पता नहीं चला है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज देखे जा रहे हैं। उनकी पत्नी से भी बात करने की कोशिश की जा रही है। जल्द ही मामला स्पष्ट रूप से सामने आ जाएगा। बदमाशों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।”

क्या बोले तेजश्वी यादव?

सीएम नीतीश के गृहजनपद में पत्रकार पर हुए हमले के बाद बिहार के पूरब डिप्टी सीएम तेजश्वी यादव का बयान सामने आया है। तेजश्वी ने कहा है कि ‘पत्रकारो पर गोली चली,आप ही लोगो के भाई पर गोली चली’ जैसे है।

ये भी पढ़ें:- Bihar Vidhan Parishad: बिहार विधान परिषद के 11 सदस्य निर्विरोध निर्वाचित, CM नीतीश समेत सबने लिया जीत का सर्टिफिकेट

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox