India News Bihar (इंडिया न्यूज़),Aurangabad News : बिहार के पटना जोनल यूनिट के नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) को बड़ी सफलता हाथ मिली है। विभाग ने सघन जांच के दौरान ट्रक से 650 किलो गांजा बरामद किया है। इसके अलावा टीम ने इस मामले में शामिल 2 लोगों को भी गिरफ्तार किया है।
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के जोनल डायरेक्टर ने गुप्त सूचना पर की कार्रवाई की। एनसीबी के जोनल डायरेक्टर अभिषेक आनंद को गुप्त जानकारी मिली थी उसके बाद उनके आदेश के बाद विभाग एक्शन में आया और औरंगाबाद से 622 किलों गांजा के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया।अब बिहार नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो पूरे मामले की छानबीन कर रहा है।
बताया जाता है कि ट्रक पर लदा गांजा ओडिशा से लाया जा रहा था। एनसीबी अधिकारी को पता है कि उसे कहां ले जाना था। ट्रक पर पश्चिम बंगाल का नंबर है। गांजा छुपाने के लिए ट्रक की डिक्की में लोहे का तहखाना बनाया गया है और उसमें गांजा छिपाकर रखा गया था।
एनसीबी की टीम की इस कार्रवाई से जिला पुलिस की सूचना और लोकसभा चुनाव को लेकर मादक पदार्थ और शराब के खिलाफ की जा रही नियमित कार्रवाई पर सवाल भी उठ रहा है। चर्चा है कि एनसीबी की टीम को गांजा की सूचना मिल गई और पकड़ लिया पर जिला पुलिस की टीम को कोई जानकारी नहीं मिली।