India News ( इंडिया न्यूज ) Bihar News: मंगलवार 20 फरवरी को विधासभी सत्र के दौरान बिहार कैबिनेट की बैठक की गई। जिसमें नीतीश कुमार की अध्यक्षता में कुल 35 ऐजेंडों पर मुहर लगे। बैठक में सबसे बड़ा फैसला बिहार वासियों को 5 लाख रूपए तक का स्वास्थ्य बीमा देना है। बता दें कि राज्य सरकार प्रधानमंत्री जन आरोयग्य योजना आयुष्मान भारत के तहत राज्य वासियों को 5 लाख का हेल्थ बीमा देगी। इस योजना का 58 लाख परिवार फायदा उठा सकेंगे।
बता दें कि मंत्री परिषद में इस प्रस्ताव पर काफी सोच-विचार किया गया। जिसमें बोला गया कि भारत सरकार की आयुष्मान भारत योजना से वंचित परिवार वालों को बिहार सरकार अपने संसाधन से पांच लाख रूपए तक की स्वास्थ्य बीमा देगी। वहीं यह बीमा कैशलेश होगा। केंद्र की उस योजना के तहत मरीज चयनित अस्पतालों में अपना इलाज करा सकेंगे। बता दें कि बिहार में 58 लाख परिवार ऐसे हैं जो राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के दायरे में आते हैं। जिन्हें पांच किलोग्राम मुफ्त अनाज के अलावा पांच किलो सब्सिडी वाली खाद्य सामग्री दी जाती है।
जानकारी के मुताबिक योजना में भारत सरकार का कोई अंश नही होगा। वहीं इसका फायदा आगामी वित्तीय वर्ष 2024-25 से लोगों को मिलने लगेगा। बता दें कि आयुष्मान भारत योजना के तहत बिहार में करीब एक करोड़ 9 लाख लोगों को जोड़ा गया था। फिर बिहार सरकार के अनुरोध से केंद्र ने इसमें संशोधित करते हुए कुल एक करोड़ 21 लाख परिवारों को जोड़ दिया है। वहीं फिलहाल 1 कोरड़ 79 लाख परिवार राष्ट्रीय खाद सुरक्षा अधिनियम में आते हैं।
Also Read: IIT and IIM Patna:बिहार को PM मोदी की सौगात, IIT पटना और IIM बोधगया की नई इमारतों का किया उद्घाटन
India News Bihar (इंडिया न्यूज), Bharat Bandh: भारत बंद के तहत बुधवार को पटना में…
India News Bihar (इंडिया न्यूज), Bihar News: बिहार में धान अधिप्राप्ति और चावल (सीएमआर) आपूर्ति…
India News Bihar (इंडिया न्यूज), Child Chewed Snake: गया के फतेहपुर थाना क्षेत्र के जमुहार…
India News Bihar (इंडिया न्यूज), Tejashwi Yadav: हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा…
India News Bihar (इंडिया न्यूज), Giriraj Singh: केंद्रीय मंत्री और बेगूसराय से सांसद गिरिराज सिंह…
India News Bihar (इंडिया न्यूज), Bihar Constable Exam: बिहार पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़ा…