होम / Bihar News: पटना के बाद मोतिहारी में आग की तबाही, 3 मासूम की मौत

Bihar News: पटना के बाद मोतिहारी में आग की तबाही, 3 मासूम की मौत

• LAST UPDATED : April 25, 2024

India News Bihar ( इंडिया न्यूज ) Bihar News: पटना में आग लगने से छह लोगों की मौत बाद अब मोतिहार से भी आग लगने की खबर सामने आ रही है। जिले के गोरगवा गांव की दलित बस्ती में आग लगने के कारण एक ही परिवार के 3 मासूम की मौत हो गई है। आग लगने की वजह अबतक सामने नहीं आई है। लेकिन इस हादसे से 50 घरों के जलने की खबर है।

मृतकों की हुई पहचान

हादसे में मरने वालों में 6 वर्षीय विशाल, 1.5 वर्षीय बिट्टू और 4 साल के छोटू का नाम शामिल है। वहीं रामजन्म नाम के व्यक्ति का बेटा इस हादसे में बुरी तरह झुलस गया है। उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी और एसडीओ मौके पर पहुंचे, जहां उन्होंने वहां के मौजूदा हालात का जायजा लिया।

कई पशु जलकर मरे

आग की तेज लपटों पर काबू पाने के लिए कई थाने से अग्निशमन दल को बुलाया गया था। जिसके बाद आग पर काबू पाया जा सका। लेकिन जबतक आग ठंडी हो पाती तबतक तीन बच्चों की मौत हो चुकी थी। घटना में कई पशुओं के जलने की भी खबर है। वहीं डीएएसपी के द्वारा तीन बच्चों के मौत की पुष्टि की गई है।

पटना में 6 लोगों की हुई मौत

पटना में आग लगने के दौरान बचाव कर्मियों के द्वारा होटल से 25 से 30 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है। वहीं कई लोगों के झुलसे होने की खबर है, जिसकी पहचान अभी तक नहीं हो सकी है। सभी लोगों को नाजुक हालत में हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। उनमें चार महिलाओं की स्थिति गंभीर है। वहीं पीएमसीएच के डॉक्टर का कहना है कि अस्पताल में अबतक 18 मरीज पहुंचे हैं, जिनमें 6 लोगों की मौत हो चुकी है और 12 लोगों का इलाज आईसीयू में चल रहा है।

Also Read: Bihar Accident: दो गाड़ियों के बीच हुई टक्कर, 2 लोगों की मौत

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox