होम / Bihar News: होली और रमजान को लेकर बिहार पुलिस अलर्ट, CISF जवान के साथ निकाला गया फ्लैग मार्च

Bihar News: होली और रमजान को लेकर बिहार पुलिस अलर्ट, CISF जवान के साथ निकाला गया फ्लैग मार्च

• LAST UPDATED : March 24, 2024

India News Bihar ( इंडिया न्यूज ) Bihar News: दरभंगा में शनिवार को पुलिस ने CISF जवानों के साथ फ्लैग मार्च निकाला। मौके पर उनके साथ दरभंगा सदर के एसडीएम विकास कुमार के अलावा सिटी एसपी शुभम आर्य समेत कई अधिकारी  मौजूद रहे। लहेरियासराय मुख्यालय के पुलिस लाइन से शुरू हुआ फ्लैग मार्च दरभंगा शहर के लगभग सभी प्रमुख मार्गों से होकर गुजरा।

पुलिस अलर्ट मोड पर

देशभर में 25 मार्च को होली का त्योहार मनाया जाना है। होली, रमजान और लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार की दरभंगा पुलिस अलर्ट मोड में आ गई है।  दरभंगा जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में सघन वाहन चेकिंग कर अपराधियों की धरपकड़ की जा रही है। वहीं त्योहार के साथ-साथ चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए दरभंगा पुलिस रोजाना गश्त कर रही है।

शहर में निकाला गया फ्लैग मार्च 

शनिवार को दरभंगा पुलिस ने सीआईएसएफ जवानों के साथ शहर में फ्लैग मार्च निकाला।  इस दौरान उनके साथ दरभंगा सदर के एसडीएमके अलावा सिटी एसपी शुभम आर्य समेत कई अधिकारी और सैकड़ों सुरक्षाकर्मी मौजूद थे। लहेरियासराय मुख्यालय के पुलिस लाइन से शुरू हुआ फ्लैग मार्च दरभंगा शहर के लगभग सभी प्रमुख मार्गों से होकर गुजरा।

होली को लेकर निकाला गया फ्लैग मार्च

सिटी एसपी शुभम आर्य ने बताया कि होली के मद्देनजर दरभंगा में फ्लैग मार्च निकाला गया है। ताकि लोगों में सुरक्षा की भावना पैदा हो।  लोगों को शांतिपूर्वक होली का त्योहार मनाना चाहिए। उन्होंने होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पुलिस उपद्रवियों पर कड़ी नजर रख रही है। फ्लैग मार्च लहेरियासराय से शुरू हुआ। जो पूरे शहर के मुख्य मार्गों से होकर गुजरा।

Also Read: Bihar Politics: क्या बिहार में टूट जाएगा कांग्रेस-RJD का गठबंधन? इस नेता के सीट पर लगा ग्रहण

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox