India News Bihar( इंडिया न्यूज ), Bihar News: बिहार के पटना जिले के महावीर टोला गांव में रविवार, 19 मई सुबह गंगा नदी में एक नाव पलटने से दो लोग लापता हो गए। पुलिस के मुताबिक, नाव करीब 10 से 12 किसानों को लेकर जा रही थी।।
पुलिस ने बताया कि हादसा महावीर टोला के पास हुआ, जब कम से कम 12 लोगों को ले जा रही नाव पलट गई। रिपोर्ट में कहा गया है कि नाव पर सवार सभी लोग किसान थे, जो दियारा इलाके से अपनी सब्जियां लेकर महावीर टोला जा रहे थे। मनेर के थानाध्यक्ष सुनील कुमार भगत ने बताया कि हादसा रविवार सुबह करीब 7-8 बजे हुआ। उन्होंने कहा कि अधिकांश किसान तैरकर किनारे पर आने में कामयाब रहे, लेकिन जाहिर तौर पर 2 लोग नदी से निकल नहीं पाए हैं। उन्होंने कहा कि लापता लोगों का पता लगाने के लिए तलाशी अभियान शुरू किया गया है।
राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) की एक टीम दुर्घटनास्थल पर पहुंच गई है और लापता लोगों की तलाश शुरू कर दी है। वे अधिकतर महावीर टोला गांव के आसपास की नदी में खोजबीन कर रहे हैं। माना जा रहा है कि दो लोगों की मौत हो चुकी है।
#WATCH | Maner, Bihar: 2 people missing after a boat capsized in Ganga River in Mahavir Tola village; rescue and search operation underway. pic.twitter.com/uwYJz1liKN
— ANI (@ANI) May 19, 2024
Also Read- आनंद मिश्रा को CM हिमंता का अल्टीमेटम, ‘ बक्सर में बीजेपी को डिस्टर्ब मत करो, चुनाव बाद तुमको ..’
पिछले साल सितंबर में बिहार के मुजफ्फरपुर में बागमती नदी में एक नाव पलट गई थी। रिपोर्टों के अनुसार, जिस समय नाव पलटी उस समय उसमें 30 बच्चे सवार थे। इस घटना में कथित तौर पर कम से कम 4 बच्चों की मौत हो गई थी। घटना के कुछ ही घंटों के भीतर प्रशासन 20 लोगों को बचाने में कामयाब रहा था। इसके अलावा नवंबर 2023 में हुए एक अन्य नाव हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई थी और 18 लोग लापता हो गए थे। हादसा सरयू नदी में हुआ था।
Also Read- पवन सिंह का चुनाव के बीच अनोखा अंदाज Viral, वीडियो कॉल के माध्यम से कर रहे जनसंपर्क