India News Bihar ( इंडिया न्यूज ), Bihar News: बिहार में पुल गिरने का सिलसिला अभी भी जारी है। विपक्ष इस मामले को लेकर लगातार सत्ता पक्ष पर आरोप लगाते रहे हैं। लेकिन इस बार जो पुल गिरा है वह आरोप लगाने वाले तेजस्वी यादव के संसदीय क्षेत्र का है, जो पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के समय बना था।
पुल टूटने की वजह से लोगो को हुई दिक्कत
वैशाली जिले में तेजस्वी यादव के विधानसभा क्षेत्र राघोपुर प्रखंड कमल सिंह संभल सिंह प्लस टू विद्यालय के पास पिछले 20 साल पहले बने ईट का पुल गंगा नदी के पानी के तेज बहाव में गिरकर बह गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह पुल करीब बीते रात्रि 11 बजे गिरा है। पुल गिरने के कारण राघोपुर प्रखंड मुख्यालय से राघोपुर पूर्वी एवं पश्चिमी पंचायत के करीब एक दर्जन वार्ड का संपर्क टूट गया है, जिसके कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
Also Read:-Education News: स्कूल के विद्यार्थियों को बिहार सरकार का स्पेशल गिफ्ट, जानें गिफ्ट में क्या होगा