India News (इंडिया न्यूज़), Bihar: बिहार में लोकसभा चुनाव खत्म हो चुके है। अब अगले साल विधानसभा के चुनाव होने वाले है, पर आपको बता दे कि इससे पहले ही बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बड़ा ऐलान सामने रखा है जिसमें उन्होंने इस बात का दावा किया है कि एक साल में 12 लाख से अधिक लोगों को वह रोजगार दिलाएंगे। नीतीश ने यह भी कहा है कि इस मामले की प्रक्रिया के लिए उन्होंने अधिकारियों को निर्देश भी दे दिए है। नीतीश का कहना है कि लक्ष्य को पूरा करने के लिए मिशन पर अभी से तैयारी शुरू हो गई है। जानकारी के हिसाब से मुख्यमंत्री ने सात निश्चय दो के अंतर्गत अभी तक 10 लाख लोगों को रोजगार दिलवाने कमीशन तय किया था जिसे अब बढ़कर 12 लाख कर दी गई है।
Read More: Begusarai Crime: ताला तोड़कर घर में हुई चोरी, 40 हजार नकद और सोने के जेवर के साथ चोर हुए फरार
जानकारी के मुताबिक अभी तक नियुक्त होने वाले विभिन्न आयोगों में करीबन 2 लाख नई नियुक्तियां की प्रक्रियाएं शुरू की जा चुकी है। इसके साथ ही अगर अगले महीने की बात करें तो ढाई लाख रिक्तियों की भिन्न-भिन्न आयोगों में अधियाचना भेजी जाएगी। इसके हिसाब से अनुमान लगाए तो अगले साल तक 72 हजार और रिक्ति होने की संभावना है। आने वाली तीन महीना में 1.99 लाख लोगों को नियुक्त पत्र मिल जाएगा। इस लक्ष्य को पाने के लिए योजना के मिशन को ध्यान में रखते हुए सारे निर्देश दिए जा चुके है। अनुमान लगाया जा रहा है कि अगले साल विधानसभा सत्र में सख्त कानून सरकार लगाने वाली है।