होम / Bihar News: बिहार के मुजफ्फरपुर कोर्ट में राहुल गांधी पर परिवाद हुआ दायर, हिंदू धर्म पर टिप्पणी मामला

Bihar News: बिहार के मुजफ्फरपुर कोर्ट में राहुल गांधी पर परिवाद हुआ दायर, हिंदू धर्म पर टिप्पणी मामला

• LAST UPDATED : July 2, 2024

India News Bihar(इंडिया न्यूज),Bihar News: बिहार के मुजफ्फरपुर में कांग्रेस पार्टी के सांसद राहुल गांधी के खिलाफ विपक्षी पार्टी ने केस दर्ज कराया है। कल संसद सत्र के दौरान राहुल गांधी द्वारा हिंदुओं को लेकर की गई टिप्पणी से आहत हिंदू नेता देव्यांशु किशोर ने कथित मानहानि का केस दर्ज कराया है। कोर्ट ने केस स्वीकार कर लिया है और सुनवाई की तारीख 15 जुलाई 2024 तय की है। यह केस भारतीय दंड संहिता की धारा 299, 302 और 356 (1) के तहत दर्ज किया गया है।

ये है पूरा मामला 

मामले में शिकायतकर्ता और हिंदू नेता और गिरिराज सिंह फेसबुक क्लब के नेता देव्यांशु किशोर ने कहा कि कल कांग्रेस पार्टी के सांसद और विपक्षी नेता राहुल गांधी ने हिंदू धर्म को लेकर विवादित बयान दिया था। इस दौरान उन्होंने अपने बयान से करोड़ों हिंदू समुदाय के लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाया। इस दौरान उन्होंने कंक्रीट को हिंसक बताया। जिससे हमें लगा कि राहुल गांधी हिंदू धर्म की भावनाओं को ठेस पहुंचा रहे हैं. इस मामले को आज कोर्ट में चुनौती दी गई है, जिसे आज कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है। कोर्ट ने मामले को गंभीरता से लेते हुए 15 जुलाई के लिए नोटिस जारी किया है।

ये भी पढ़ें:- SKMCH Scam: ऑपरेशन के नाम पर बांधी केवल पट्टी, अस्पताल की एक और बड़ी लापरवाही

हिंदू धर्म को लेकर दिया था विवादित बयान

पूरे मामले को लेकर शिकायतकर्ता के वकील सुमित कुमार ने बताया कि कल संसद में सदन की कार्यवाही के दौरान कांग्रेस पार्टी के सांसद राहुल गांधी ने हिंदू विरोधी बयान दिया था, जिसमें उन्होंने हिंदू धर्म को हिंसक बताया था। ऐसे में पीड़ित शिकायतकर्ता देव्यांशु किशोर की ओर से कोर्ट में परिवाद दायर किया गया है। मामले को लघु न्यायालय ने स्वीकार कर लिया है और मामले की सुनवाई 15 जुलाई को निर्धारित की गई है।

ये भी पढ़ें:- Upendra Kushwaha: अब NDA के उम्मीदवार के रूप में उपेंद्र कुशवाहा जायेंगे राज्यसभा

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox