India News Bihar ( इंडिया न्यूज )Bihar News शिक्षा विभाग के अपर सचिव केके पाठ की छुट्टी नराजगी के तौर पर देखी जा रही है। केके पाठक ने 3 जून से 30 जून तक छुट्टी के लिए आवेदन किया है। मामला ये है की भीषण गर्मी के बीच केके पाठक बिहार स्कूलो को खोलने की जिद को लेकर अड़े थे। जिसके बाद खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को हस्तक्षेप करना पड़ा था। सीएम नीतीश कुमार ने 30 मई से 8 जून तक प्रदेश के सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया था.
15 अप्रैल से 15 मई तक स्कूलों में गर्मी की छुट्टीयां होती है। इसके बाद भी सभी स्कूल खोले गए। राजभवन ने छुट्टी के लिए मुख्य सचिव केके पाठक को पत्र लिखा, लेकिन स्कूल खुले रहे। गर्मी लू लगने के कारण कई जिलो में बीमार और बेहोश होकर अस्पाताल पहुंचने लगे, जिसके कारण कई जगह हंगामा होने लगा, जिसके बाद मुख्यमंत्री हस्तक्षेप करना पड़ा
मुख्यमंत्री नीतिश कुमार मुख्य सचिव केके पाठक को स्कूल बंद करने के निर्देश दिए। जिसके बाद शिक्षा विभाग के सचिव ने स्कूल बंद करने के बजाए स्कूल की टाइमिंग को चेंज करके सुबह 6 बजे से 10 बजे तक कर दिया। जिसके बाद जिलाधिकारी ने सभी स्कूलो को 8जून तक बंद करने का निर्देश जारी किया है। जिसके बाद से ही केके पाठक नराज है और अब वह लम्बी छुट्टी की मांग कर रहे है।
यह भी पढ़े-