India News Bihar (इंडिया न्यूज़), Bihar News: बिहार में मानसून सीजन शुरू होते ही आकाशीय बिजली गिरने से मौतों का सिलसिला भी शुरू हो गया है। पिछले 24 घंटे के अंदर राज्य में बिजली गिरने से 8 लोगों की मौत हो गई। सबसे ज्यादा मौतें भागलपुर और मुंगेर जिले में 2-2 लोगों की हुई हैं। जबकि जमुई में 1, पूर्वी चंपारण में 1, पश्चिमी चंपारण में 1 और अररिया में 1 व्यक्ति की मौत हुई है। वहीं सीएम नीतीश कुमार ने मृतकों के परिजनों को 4 लाख अनुग्रह राशि देने का आदेश दिया है।
Read More: Sand Mafia: 8 पुलिसकर्मी हुए सस्पेंड, बालू माफियाओं के साथ थी मिलीभगत
जानकारी के मुताबिक पूर्वी चंपारण जिले में खेत से लौट रहे 10 साल के बच्चे पर उसकी मां के सामने ही बिजली गिर गई। जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं पश्चिमी चंपारण में मंगलवार 26 जून की सुबह अपने घर के दरवाजे पर बैठी ममता देवी की ठंड लगने से मौत हो गई। उसकी बड़ी बहन की बेटी भी घायल हो गई।
दूसरी ओर, मुंगेर जिले में वज्रपात से बौनू यादव की मौत हो गई। इसी जिले में गंगा पार दियारा से लौट रहे दिनेश सिंह की मौत हो गई। वहीँ, जामुन चुनने गए 7 साल के बच्चे की मौत वज्रपात से हो गई। इसके अलावा भागलपुर जिले में किसान संजीव दास की मौत वज्रपात से हुई। इसी जिले में एक और किसान की जान बिजली गिरने से चली गई।
बता दें, पिछले 24 घंटे में बिहार के कई जिलों में अच्छी बारिश के बाद मौसम सुहाना हो गया है। हालांकि, आसमान से आफत बनकर गिरी बिजली ने कई लोगों की जान ले ली है। वहीं, मौसम विभाग ने कई जिलों में भारी बारिश और कई जिलों में वज्रपात और वज्रपात को लेकर अलर्ट जारी किया है।
Read More: Student Died: स्कूल आने में हुई देरी, जानें टीचर ने ऐसा क्या किया कि बच्चे की हुई मौत