होम / Bihar News: शिक्षा मंत्री ने दी चेतावनी, शिक्षकों के लिए जरूरी है ये खबर

Bihar News: शिक्षा मंत्री ने दी चेतावनी, शिक्षकों के लिए जरूरी है ये खबर

• LAST UPDATED : February 22, 2024

India News ( इंडिया न्यूज ) Bihar News: बिहार से बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने विधान परिषद में घोषणा करते हुए कहा है कि नियमों को न मान कर सरकारी आदेश जारी करने वाले अफसरों पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आगे कहा ऐसी किसी भी गड़बड़ी की जानकारी दें, मामले की जांच कर सभी पर कार्रवाई की जाएगी। अधिकारे चाहे कितने ही ऊंचे पद पर क्यों न हों, उन्हें नियमों से ऊपर चलने की छूट नही है।

Bihar News: प्रदर्शन करने वाले शिक्षकों पर कार्रवाई

वहीं इस मामले पर संजीव कुमार सिंह ने कहा विभाग के प्रधान सचिव बगैर मंत्री के अनुमोदन के ही ट्रांसफर कर दे रहे हैं। साथ ही बगैर सक्षम प्रधिकार के इजाजत के ही कॉलेजों की Affiliation दी जा रही है। उन्होंने कहा छुट्टी लेकर प्रदर्शन में जाने वाले शिक्षकों के खिलाफ भी एक्शन लिया जाएगा।

अफसर की मनमानी से हो रहा ?

बालू-गिट्टी गिराने वाली एजेंसी को प्रोफेसर की नियुक्ति का अधिकार दे दिया गया है। ये सारी चीजें अफसर की मनमानी से हो रही है। इस पर शिक्षा मंत्री ने अपान जवाब देते हुए कहा कि कोई भी ट्रांसफर सक्षम प्राधिकार के इजाजत के बगैर नही हुआ है। इसमें कुछ पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। वहीं कुछ लोग संघ बनाकर सक्रिय हो जाते हैं और मीडिया को गलत बयान देते हैं। ऐसे लोग माहौल को खराब करते हैं।

Also Read: Bihar Politics: तेजस्वी का CM नीतीश पर निशाना, कहा विधानसभा भंग करना…

Also Read: Signs For Money: अमीर बनने के लिए ही पैदा होते हैं ऐसे शख्स, जानिए इनकी निशानी

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox