India News (इंडिया न्यूज़), Bihar: बिहार में अब ज़मीन रेजिस्ट्री को लेकर भागदौड़ वाले दिन गए। लोगों को अब बार-बार इस मुद्दे को लेकर घर से कार्यालय के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। घर बैठे अब ऑनलाइन प्रोसेस के साथ लोग ज़मीन रेजिस्ट्री को लेकर चालान जमा कर सकते है। निबंधन पोर्टल पर कई बदलाव किए अब यह सुविधा उपलब्ध करवा दी गई है। बिहार सरकार द्वारा इस कदम को उठाने के पीछे कारण बस इतना है की जितनी भागदौड़ करने के बाद भी लोगों के काम अक्सर अधूरे रह जाते थे और फिर से चक्कर काटने पड़ते थे, इन सब से लगों को अब छुटकारा मिल जाएगा। निबंधन पोर्टल पर कई बदलाव सरकार करवाने वाली है। जिससे लगभग सारा काम ही ऑनलाइन निपटाया जा सकेगा।
Read More: Supaul: ट्रक-ऑटो की हुई जबरदस्त टक्कर, 4 की मौत, 2 घायल
घर बैठे अब लोग चालान ऑनलाइन जमा कर सकेंगे। इसके साथ ही टोकन भी घर बैठे ले सकेंगे। अब भागदौड़ वाले गए। अधिकतर प्रक्रियाएं अब निबंधन पोर्टल पर ऑनलाइन ही की जा सकेगी। इन सुविधाओं के साथ लोगों की कई परेशानियां खत्म हो गई। समय और पैसों दोनों की बचत होगी। इसके साथ ही कई तरह के आवेदन भी की जा सकेगी। एप्लीकेशन की क्षमता को पहले की तुलना में की गुना और बढ़ाया जाएगा। ज़मीन से जुड़े विवरणों का प्रिंट आउट भी करवा सकते है।
Read More: Chhapra: वकील बेटे और पिता की दिन दहाड़े कोर्ट के सामने हुई हत्या