India News ( इंडिया न्यूज ) Bihar News: बिहार के गोपालगंज से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। बीते मंगलवार 12 मार्च को पीड़ित किसान परिवार डीएम कार्यालय पहुंचा। ये मामला करीब250 किसानों के साथ हुआ है।
मामले को लेकर बताया जा रहा है कि जिले के जमीन मालिक (किसान) की मौत के बाद जमीन का फर्जी दस्तावेज तैयार कर बैंक से केसीसी लोन ले लिया गया है। मामला फुलवरिया प्रखंड के बथुआ बाजार स्थित को-ऑपरेटिव बैंक का है। पीड़ित किसानों ने बताया कि वर्षों पहले मर चुके लोगों के नाम पर केसीसी लोन लिया गया है और अब मृत किसानों के परिजनों को लोन की रकम जमा करने के लिए नोटिस भेजा जा रहा है।
उचकागांव प्रखंड से पहुंचे किसानों ने बताया कि ओझवलिया गांव में 37, सनाह गांव में 60, पेनुला खास गांव में 62, ठकुराई गांव में 65 किसानों से केसीसी की राशि हड़प ली गयी है। किसानों की शिकायत सुनने के बाद जिलाधिकारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सहकारिता के प्रबंध निदेशक को जांच कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए है। वहीं जिलाधिकारी ने बताया कि एक टीम गठित कर पूरे मामले की जांच की जा रही है।
Also Read: Bihar Civil Court Fire: पटना सिविल कोर्ट में फटा ट्रांसफार्मर, कई लोग झुलसे, एक की मौत