होम / Bihar News: कटरा BDO से बदमाशों ने मांगी रंगदारी, लेटर में भेजा खोखा

Bihar News: कटरा BDO से बदमाशों ने मांगी रंगदारी, लेटर में भेजा खोखा

• LAST UPDATED : March 9, 2024

India News (इंडिया न्यूज) Bihar, Bihar News: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के कटरा प्रखंड में कार्यरत प्रखंड विकास पदाधिकारी शशि प्रकाश को एक धमकी भरा पत्र मिला है, जिसमें उनसे 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गयी है। पत्र में धमकी दी गयी है कि अगर रंगदारी नहीं दी तो परिणाम भुगतने को तैयार रहो।

ये भी पढ़ें:- iPhone: अब iPhone से एंड्रॉयड में डेटा कर सकेंगे ट्रांसफर, जानें एप्पल के नए फीचर्स

इस मामले को लेकर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अज्ञात बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। प्रखंड विकास पदाधिकारी शशि प्रकाश ने कटरा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है।

पुलिस ने मामले की जांच शुरू की

मामले का खुलासा करने के साथ ही एडिशनल एसपी पूर्वी सहरियार अख्तर ने बताया कि पुलिस मामले की जांच में एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। उन्होंने यह भी कहा कि पत्र डाक से भेजा गया था और इस दौरान किसी कॉल या अन्य स्रोत का इस्तेमाल नहीं किया गया था।

मामले को लेकर जनता और अधिकारी दहशत में हैं। अब पुलिस मामले की जांच कर रही है और अज्ञात बदमाशों को जल्द से जल्द पकड़ने की कोशिश कर रही है।

ये भी पढ़ें:- Bihar MLC Election: बिहार कांग्रेस अध्यक्ष के खिलाफ विधायक ने खोला मोर्चा, जानें क्या है वजह

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox