India News Bihar इंडिया न्यूज), बिहार STF और मधेपुरा पुलिस की साझा कार्रवाई में 3 लाख रुपये के इनामी अपराधी प्रमोद यादव को मारा गया। मधेपुरा जिले के बिहारीगंज थाना क्षेत्र के हथिऔंधा सिंधुपुरिया टोला का रहने वाला प्रमोद यादव लंबे समय से प्रसाशन के लिए सिरर्दन बना था। उसके खिलाफ बिहार के कई थानों में हत्या, डकैती, रंगदारी, लूट, आर्म्स एक्ट, पुलिस पर हमला जैसे कई गंभीर मामलों में 20 से अधिक मामले दर्ज थे। इसके साथ ही रांची के कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू से उसका सीधा संबंध बताया जाता था, जो अपने गुर्गों को शरण देता था।
बिहार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि यादव छिपा हुआ है। जिसके बाद एसटीएफ की टीम कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार करने के लिए मधेपुरा पुलिस के साथ संयुक्त छापेमारी करने पहुंची थी। पुलिस को देखकर प्रमोद यादव और उसके गिरोह ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी। जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में गिरोह का सरगना प्रमोद यादव मारा गया। मौके से कार्बाइन, 2 पिस्टल और कई कारतूस बरामद किए गए हैं। एफएसएल की टीम ने भी मौके से साक्ष्य जुटाए हैं।
छापेमारी के दौरान पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में दुर्दांत अपराधी हुआ ढेर।
:
03 लाख रुपए का इनामी कुख्यात अपराधी प्रमोद यादव को पकड़ने गई बिहार STF एवं पुलिस टीम पर उसके गैंग ने अचानक शुरू कर दी थी फायरिंग। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में मारा गया कुख्यात अपराधी प्रमोद यादव। 1/2 pic.twitter.com/qN1Ehj8hwq— Bihar Police (@bihar_police) May 31, 2024
Also Read- MP Ka Report Card: अल्मोडा की जनता का क्या है मूड, लोकसभा चुनाव में…
मामले में जांच जारी है। प्रमोद यादव पुलिस टीम पर हमला करता तो कभी खुद पुलिसकर्मी बनकर वारदात को अंजाम देता। जनवरी 2020 में प्रमोद यादव और उसके गिरोह ने हथियार से लैस होकर पूर्णिया जिले के धमदाहा थाना क्षेत्र में पुलिस टीम पर हमला किया था। जून 2020 में आरोपी पुलिसकर्मी के वेश में जमीन पर अवैध कब्जा करने पहुंचा था। उसने हथिऔंधा गांव के इंद्रदेव की गोली मारकर हत्या कर दी थी।+