होम / Bihar News: बिहार में बालू माफिया बेखौफ, पुलिस टीम पर हमला, दो जवान घायल

Bihar News: बिहार में बालू माफिया बेखौफ, पुलिस टीम पर हमला, दो जवान घायल

• LAST UPDATED : July 20, 2024

India News Bihar (इंडिया न्यूज), Bihar News: नवादा जिले के मेसकौर में ढाढर नदी पर पहुंची पुलिस टीम पर बालू माफिया ने हमला कर दिया। जिसमे जवान अनुज कुमार दुबे और सृष्टि सिन्हा घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए सीएचसी मेसकौर में भर्ती कराया गया। पुलिस ने एक ट्रैक्टर, एक बाइक और एक शख्स को हिरासत में लिया है।

पुलिस टीम पर हमला

बिहार के नवादा जिले के मेसकौर थाना क्षेत्र के पवई गांव में शनिवार को बालू तस्करों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया। इस दौरान दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। घायलों में पुलिस जवान अनुज कुमार दुबे और सृष्टि सिन्हा शामिल हैं। पुलिस टीम ढाढर नदी से अवैध बालू खनन की सूचना पर कार्रवाई करने गई थी। तभी तस्करों ने उन पर हमला कर दिया। घायल पुलिसकर्मियों का इलाज मेसकौर सीएचसी में किया जा रहा है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और एक ट्रैक्टर और एक बाइक भी जब्त की है।

बालू माफिया कर रहे थे अवैध खनन

मेसकौर थानाध्यक्ष रुपेश कुमार को सूचना मिली थी कि ढाढर नदी के पवई गांव के पास बालू माफिया अवैध खनन कर रहे हैं और कई ट्रैक्टरों से बालू को लेकर जा रहे हैं। सूचना मिलते ही मेसकौर थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस को देखकर बालू से लदे ट्रैक्टर का चालक भागने लगा। पुलिस ने उसका पीछा कर ट्रैक्टर को पकड़ लिया। ट्रैक्टर पकड़े जाने की खबर मिलते ही बड़ी संख्या में बालू माफिया और उनके साथी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने पुलिस टीम पर हमला कर दिया और ट्रैक्टर को छुड़ाकर ले गए। हमले में पुलिस जवान अनुज कुमार दुबे और सृष्टि सिन्हा घायल हो गए। अनुज कुमार दुबे को सिर और चेहरे पर गंभीर चोटें आई हैं। उन्हें इलाज के लिए मेसकौर सीएचसी में भर्ती कराया गया है।

ये भी पढ़ें: ED Raid: ED का बड़ा एक्शन, पुल बनाने वाली कंपनी के ठिकानों पर की छापेमारी

 Bihar Police Promotion: नीतीश सरकार में सैंकड़ों इंस्पेक्टर बने DSP, देखें लिस्ट

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox