India न्यूज़ (इंडिया न्यूज़, Bihar: बिहार के आरा जिले से एक हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है जहां पर चार युवक की नदी में डूब कर मौत हो गई। जानकारी के हिसाब से लड़के स्नान करने के दौरान सेल्फी लेने के चक्कर में पानी के बहाव में बह गए। घटना की सूचना इलाके में आग की तरफ फैल गई और लोगों की भीड़ कुछ ही पलों में घटनास्थल पर इकट्ठी हो गई। लोगों ने तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी और मौके पर NDRF की टीम पहुंची। स्थानीय लोगों के साथ NDRF की टीम ने भी युवकों के शवों की तलाश शुरू कर दी। यह घटना शिवपुरी गंगा घाट की बताई जा रही है। परिजनों को घटना की सूचना दी गई जिसके बाद सभी के घर में मातम छा गया। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है।
Read More: Bihar Crime: बालू से भरे ट्रक में मिला युवक का शव, इलाके में मची हलचल
NDRF की टीम के साथ आर के सांसद और प्रशासनिक अधिकारी भी घटना स्थल पर पहुंचे इसके बाद मामले की छानबीन शुरू कर दी गई। NDRF की टीम ने ऑपरेशन जारी कर दिया है। जानकारी के मुताबिक अभी तक किसी भी युवक की कोई खबर नहीं आई है। रेस्क्यू ऑपरेशन की टीम भी युवकों के शव की तलाश में जुटी हुई है जानकारी के मुताबिक युवक बारा खरौनी गांव के रहने वाले थे। चारों ने नदी में नहाने का प्लान बनाया था जहां पहुंचकर नहाने के दौरान सेल्फी लेने के चक्कर में हादसा हुआ और सभी युवा के पानी में डूब गया। परिजनों से बात करने के दौरान उन्होंने बताया कि लड़के अक्सर घाट किनारे आते रहते थे पर आज ऐसा कोई हादसा होगा उन्होंने सोचा भी नहीं था। इस घटना पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने परिजनों को मुआवजे के तौर पर चार-चार लाख रुपए देने का फैसला सुनाया है।
Read More: Bihar News: चलती ट्रेन में महिला ने दिया बच्चे को जन्म, यात्रियों ने कराई डिलीवरी