होम / Bihar News: शिक्षिका पर नकल करवाने का आरोप, परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों का हंगामा

Bihar News: शिक्षिका पर नकल करवाने का आरोप, परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों का हंगामा

• LAST UPDATED : July 20, 2024

India News Bihar (इंडिया न्यूज), Bihar News: दरभंगा में बीपीएससी शिक्षक भर्ती पात्रता परीक्षा TRE 3 परीक्षा के दौरान जिला स्कूल सेंटर पर छात्रों ने जमकर हंगामा किया। परीक्षार्थियों का आरोप है कि कुछ विशेष छात्रों को शिक्षक द्वारा चोरी कराया जा रहा था, जिसका विरोध करने में ड्यूटी कर रहे शिक्षक विरोध करने लगे। इस दौरान आरोपी छात्रा द्वारा अपना चिट बाथरूम में फेंकने का प्रयास करने के दौरान कुछ महिला परीक्षार्थी ने आरोपी छात्रा को पकड़ लिया। उसके बाद छात्रा ने अपने एडमिट कार्ड को फाड़ दिया। इस दौरान महिला छात्राओं के साथ हाथापाई भी हुई। हंगामा करने के दौरान आरोपी छात्रा अपनी जान बचाने के लिए प्रिंसिपल चेम्बर में घुस गई।

परीक्षार्थियों ने जमकर की मारपीट

छात्रा के साथ अन्य परीक्षार्थियों ने जमकर मारपीट और धक्कामुक्की किया। उक्त छात्रा किसी तरह अपनी जान बचाकर भागी और प्रिंसीपल चेम्बर में खुद को बंद कर लिया। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। कुछ ही देर में वहां एसडीपीओ अमित कुमार के साथ-साथ एसडीएम विकास कुमार भी वहां पहुंचे। पुलिस ने हंगामा करने वाले छात्रों को वहां से तत्काल हटाया। फिलहाल पुलिस उस छात्रा से पूछताछ कर रही है।

मजिस्ट्रेट रिपोर्ट तथ्य पर होगी कार्यवाई

घटना के संबंध में दरभंगा के सदर एसडीओ विकास कुमार ने बताया कि कुछ छात्रों द्वारा आरोप लगाया है कि जिला स्कूल परीक्षा केंद्र पर शिक्षकों द्वारा कुछ छात्रों को चोरी कराया जा रहा था। इसकी जांच के लिये एक मजिस्ट्रेट बहाल कर दिया गया है। वह सीसीटीवी फुटेज सहित सभी बिंदुओं पर जांच करके रिपोर्ट सौंपेंगे। इसके बाद जो भी तथ्य सामने आएगा, उस हिसाब से कानूनी कार्यवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें: ED Raid: ED का बड़ा एक्शन, पुल बनाने वाली कंपनी के ठिकानों पर की छापेमारी

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox