India News Bihar (इंडिया न्यूज),Bihar News: एक तरफ जहां दहेज को समाज के लिए अभिशाप बताकर इसे खत्म करने की बात की जाती है, वहीं दूसरी तरफ इसी समाज के लोग दहेज के लिए अपनी बेटियों को न सिर्फ मारते-पीटते हैं और प्रताड़ित करते हैं, बल्कि उन्हें मार भी देते हैं।
एक ऐसा ही मामला सामने आया है बिहार के बक्सर से जहां शादी से कुछ महीने पहले ही ससुराल आई एक विवाहिता को दहेज में भैंस नहीं मिलने पर मारपीट कर ससुराल से निकाल दिया गया। इस मामले में पुलिस ने पीड़िता के बयान के आधार पर ससुरालवालों के खिलाफ शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
Also read- RJD Office Raid: EC के निर्देश पर RJD कार्यालय में छापा, जानें क्या मिला?
दरअसल, मामला बक्सर के कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के कठार का है. कठार निवासी श्रवण राजभर की 19 वर्षीय पुत्री सीता कुमारी की शादी 2023 में चक्की ओपी के भोला डेरा निवासी सुदर्शन राजभर के पुत्र राधे लाल राजभर से हुई थी।
शादी के बाद जब विवाहिता अपने ससुराल गई तो उस पर अपने पिता से दहेज में भैंस मांगने का दबाव डाला गया। इसके बावजूद मकसद पूरा न होता देख विवाहिता को प्रताड़ित कर मारपीट की जाने लगी। अंततः 23 मार्च 2024 को ससुराल वालों ने पीड़िता को मारपीट कर घर से निकाल दिया।
घटना की पुष्टि करते हुए महिला थानाध्यक्ष सुजाता कुमारी ने बताया कि इस मामले में पीड़िता के बयान के आधार पर उसके पति, सास, ससुर और देवर के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है।
Also read- KK Pathak का एक और निर्देश, सभी BEO अपने क्षेत्र में रहकर करेंगे निरीक्षण, जानें क्या है पूरा मामला