होम / Bihar: पिकअप वैन पलटी, टूट पड़े ग्रामीण … फिर जमकर हुई शराब की लूट

Bihar: पिकअप वैन पलटी, टूट पड़े ग्रामीण … फिर जमकर हुई शराब की लूट

• LAST UPDATED : March 12, 2024

India News Bihar (इंडिया न्यूज़),Bihar Liquor Ban: बिहार में शराबबंदी लागू है। यहां शराब का सेवन और इसकी खरीद-बिक्री दोनों ही प्रतिबंधित है। ऐसे में बिहार के बगहा से एक ऐसी घटना सामने आई है, जो चौंकाने वाली है। दरअसल, यहां मंगलवार को एक पिकअप वैन पलट गई। यह देख आसपास के लोग मदद के लिए मौके की ओर दौड़े। वहां पहुंचते ही लोगों की नजर पलटी पिकअप के पास बिखरी शराब की बोतलों पर पड़ी. इसके बाद लोगों ने मदद करना बंद कर दिया और शराब लूटने में लग गए।

बगहा में यूपी से तटबंध के रास्ते बिहार आ रही शराब से भरी पिकअप धनहा थाने के रंगलाही के पास पलट गई। पिकअप वैन पलटते ही ग्रामीणों में शराब लूटने की होड़ मच गई। ग्रामीण पिकअप वैन पर रखी शराब की बोतलें लेकर भागने लगे। इस घटना की जानकारी जैसे ही धनहा थाने की पुलिस को मिला। पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंची।

यूपी के रास्ते बिहार में लाई जा रही थी शराब

पुलिस ने पिकअप और कुछ बची हुई शराब की बोतलें जब्त कर ली हैं। मिली जानकारी के अनुसार एक पिकअप वैन में शराब की बड़ी खेप पीपी तटबंध के रास्ते यूपी से बिहार लायी जा रही थी। पुलिस से बचने के लिए वाहन पूरी स्पीड में चल रही थी। इसी दौरान बांध पर पिकअप वैन अनियंत्रित हो गयी और बांध के नीचे पलट गयी । पिकअप पलटते ही ग्रामीण शराब की बोतलें लूटने लगे।

जांच में जुटी पुलिस

पिकअप पलटने के बाद चालक और खलासी पिकअप वैन छोड़कर भाग गये। बाद में इसकी सूचना धनहा थाने की पुलिस को मिली। सूचना पाकर मौके पर पहुंची धनहा थाने की पुलिस ने पिकअप वैन और बची हुई शराब की बोतलों को जब्त कर लिया। बगहा पुलिस द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, थाना क्षेत्र में एक पिकअप से 371 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की गयी। पिकअप चालक मौके से भाग गया।

Also Read:  RJD MLC Vinod Jaiswal: आरजेडी MLC के घर से कछुआ और शराब बरामद, 9 मार्च को हुई थी शिकायत

Also Read:  Identify Fake Medicines: क्या आप भी तो नहीं खरीद रहें नकली दवा, ऐसे करें पता..

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox