India News (इंडिया न्यूज़), Bihar: बिहार से एक बड़ी खबर सामने आई है। विधान परिषद के सभापति देवेश चंद्र ठाकुर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। सभापति का इस्तीफा देने का कारण लोकसभा चुनावों में सीतामढ़ी से महागठबंधन के उम्मीदवार के रूप में लड़ने का बताया गया है। आपको बता दे की देवेश चंद्र ठाकुर ने 2024 में सीतामढ़ी से लोकसभा चुनाव लड़ने का एलान किया है और उनके इस फैसले को महागठबंधन से हरी झंडी भी मिल चुकी है। जानकारी के मुताबिक देवेश चंद्र ठाकुर जदयू के वरिष्ठ नेता हैं और नीतीश कुमार के करीबी माने जाते हैं। वे चार बार विधान परिषद का हिस्सा बन चुके है।
Read More:Naugachia: AJCM के साथ हुआ साइबर अपराध, 8 लाख रुपए का हुआ नुकसान
उनके इस्तीफे देने के इस फैसले से पूरे बिहार की राजनीतिक गलियों में हलचल मच गई है। इतना ही नहीं उनके इस बयान से महागठबंधन की महफ़िल में भी विरोध की स्थिति बनती दिख रही है। जहां कुछ नेता उनके खिलाफ खुलकर सामने खड़े हो गए है। देवेश का यह कदम सीतामढ़ी लोकसभा सीट पर महागठबंधन की स्थिति को मजबूत करन है। ठाकुर ने यह भी दावा किया है कि उनके सिवा कोई भी इस सीट से जीत हासिल नहीं कर सकता। अगर किसी और ने जीत दर्ज की भी तो वे राजनीति से संन्यास ले लेंगे।
Read More: दिल्ली में होगी एक और बैठक, 29 जून नीतीश ने रखी JDU की मीटिंग