India News ( इंडिया न्यूज ) Bihar Politics: आरजेडी के नेता और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव इन दिनों अपनी जन विश्वास यात्रा के तहत बिहार के जिलों में जाकर सभा कर रहे हैं। लेकिन इसी बीच पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के संरक्षक जीतम राम मांझी ने तेजस्वी यादव पर हमला बोला है।
जीतम राम मांझी ने पूर्व डिप्टी सीएम पर निशाना साधते हुए कहा है कि तेजस्वी यादव को संविधान की जानकारी नही है। उन्होंने कहा अभी विधानसभा में बजट सत्र चल रहा है, तेजस्वी यादव विपक्ष दल के नेता हैं। उन्हें अवाम के मुद्दों को लेकर सदन में रहना चाहिए था। लेकिन वो विधानसभा छोड़कर अपने विश्वास यात्रा पर निकले हुए हैं। उन्होंने कहा हमारे 44 साल के राजनीतिक जीवन में यह पहली बार देखने को मिल रहा है कि कोई विपक्ष सदन को छोड़कर बाहर निकला हुआ है।
फिर तेजस्वी यादव का नारा 17 साल बनाम 17 महीना पर जीतम राम मांझी ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि तेजस्वी को संविधान की जानकारी नही है। वह कोई सीएम थे क्या, जो कहते हैं कि यह हमने किया? कोई भी काम मुख्यमंत्री के आदेश पर होता है, सीएम उसे पास करता तभी जाकर वो काम पूरा होता है। चाहे कोई मामला हो या नौकरी, सब नीतीश कुमार ने किया है। वह डिप्टी सीएम थे, उसका कोई पद होता है क्या? यह एक समान्य मंत्री के तरह ही पद है। असल पावर तो सिर्फ सीएम के हाथ में होता है। वह मामले में पूरी तरह अज्ञानी हैं। इसलिए अनाप-शनाप बोल रहे हैं।
Also Read: Bihar Politics: विधानसभा में भड़के CM नीतीश कुमार, गुस्से में कह डाली ये बात
Also Read: Bihar Schools News: बिहार में अब इतने बजे खुलेंगे स्कूल, जानिए पूरा टाइम टेबल