होम / Bihar Politics: रुपौली उप चुनाव में लड़ेंगे लालू , RJD और JDU आमने-सामने

Bihar Politics: रुपौली उप चुनाव में लड़ेंगे लालू , RJD और JDU आमने-सामने

• LAST UPDATED : June 15, 2024

India News ( इंडिया न्यूज़), Bihar: रुपौली विधानसभा के उप चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुक्रवार को शुरू हो चुकी है। देखा जाए तो इन दिनों बिहार की राजनीतिक गलियों में गर्मी बढ़ती जा रही है क्योंकि रुपौली उपचुनाव में RJD और JDU एक-दूसरे को जबरदस्त टक्कर देने में काफी व्यस्त हैं। माना जा रहा है की दोनों पार्टियों के बीच की टक्कर काफी दिलचस्प होने वाली हैं। लंबे अरसे के बाद JDU के अंदर सीट आई है। दूसरी तरफ RJD ने इस उपचुनाव के लिए अपनी पूरी ताकत लगा दी है। JDU ने भी इस चुनाव में अपने अव्वल नेताओं को मैदान में उतारा है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी कई चुनावी रैलियों को संबोधित किया और अपने उम्मीदवार के पक्ष में मतदाताओं से समर्थन भी मांगा है।

Read More: Gaya: घर में घुसकर नक्सलियों ने की युवक की हत्या, MCC के लगाए नारे

उप चुनाव पर अन्य अपडेट

आपको बता दें की रुपौली उपचुनाव न केवल दोनों पार्टियों के लिए उनकी छवि और इज्जत का सवाल है, बल्कि साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनावों के मद्देनज़र भी अहम है। इस चुनाव के आने वाले परिणामों से कई बातें साफ हो जाएंगी। पहली बात यह k राज्य में किस पार्टी का जनाधार मजबूत है और दूसरी आगे चल के भविष्य में राज्य की राजनीति किस तरफ मुड़ेगा राजनीतिक नजरिए से देखे तो यह उपचुनाव बिहार की राजनीति में एक बड़े बदलाव को लाने का संकेत हो सकता है। जैसे की सभी यह जानते है कि पिछले कुछ समय से JDU और RJD के बीच मतभेदों में कोई कमी नहीं रह गई है, लोकसभा चुनाव के दौरान भी कई मामले सामने आए जिसमे मानो दोनों दल एक दूसरे के खिलाफ खड़े रहने की कमर कस ली हो। जिससे गठबंधन पर भी कई सवाल उठाए गए।

Read More: Sitamadhi: सनकी पति ने पहले पत्नी की जान ली फिर की खुदकुशी

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox