होम / Bihar Politics: लालू यादव ने CM नीतीश से मांगा इस्तीफा, संतोष सुमन ने बोला जुबानी हमला

Bihar Politics: लालू यादव ने CM नीतीश से मांगा इस्तीफा, संतोष सुमन ने बोला जुबानी हमला

• LAST UPDATED : July 23, 2024

India News Bihar (इंडिया न्यूज), Bihar Politics: केंद्र सरकार ने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने से साफ इनकार कर दिया है, जिससे जनता दल यूनाइटेड (जदयू) को बड़ा झटका लगा है। इस फैसले के बाद राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता लालू प्रसाद यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से इस्तीफा देने की मांग कर दी है। लालू के इस बयान पर मंत्री डॉ. संतोष कुमार सुमन ने तीखा पलटवार किया है।

संतोष सुमन ने लालू यादव पर साधा निशाना

डॉ. संतोष कुमार सुमन ने लालू प्रसाद यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि उस समय लालू प्रसाद यादव रेलवे में नौकरी के बदले गरीबों की जमीन लेने में लगे थे। उन्होंने यह भी कहा कि आज विशेष राज्य के मुद्दे पर इस्तीफा मांगने वाले लालू प्रसाद यादव ने खुद मंत्री पद से इस्तीफा क्यों नहीं दिया था?

ये भी पढ़ें: Fire Accident: आरोपियों ने घर में लगाई आग, एक ही परिवार के 4 लोग झुलसे जानें मामला

जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने सोमवार को कहा कि मंगलवार को आने वाले केंद्रीय बजट से बिहार के लोग काफी उम्मीदें लगाए बैठे हैं। सीमित संसाधनों के बावजूद, पिछले 19 वर्षों में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और जनहित से जुड़ी बुनियादी जरूरतों को पूरा करने की दिशा में महत्वपूर्ण काम किया है। कुशवाहा ने कहा कि बिहार के आर्थिक पिछड़ेपन का मुख्य कारण इसकी भौगोलिक स्थिति है।

Land Locked राज्य है कारण

लैंड लॉक्ड राज्य होने के कारण बिहार को समुद्री व्यापार का फायदा नहीं मिल पाता है। इसके अलावा, हर साल बाढ़ और सुखाड़ जैसी आपदाओं का सामना करना पड़ता है। कुशवाहा ने कहा कि इस परिस्थिति में बजट के माध्यम से बिहार को विशेष आर्थिक सहायता मिलनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि यदि विशेष राज्य का दर्जा देने में कोई कठिनाई है, तो बिहार को विशेष आर्थिक पैकेज मिलना चाहिए। इससे बिहार का विकास हो सकेगा और राज्य का सपना साकार होगा।

ये भी पढ़ें: Abhay Kumar Sinha: RJD सांसद अभय कुमार सिन्हा की बड़ी बात, ” बिहार में ओलंपिक की मेजबानी हो …”

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox