होम / Bihar Politics: विशेष राज्य ना मिलने पर लालू यादव का तंज, ‘नीतीश कुमार ने सरेंडर कर दिया’

Bihar Politics: विशेष राज्य ना मिलने पर लालू यादव का तंज, ‘नीतीश कुमार ने सरेंडर कर दिया’

• LAST UPDATED : July 25, 2024

India News Bihar (इंडिया न्यूज), Bihar Politics: दिल्ली में रूटीन हेल्थ चेकअप के बाद गुरुवार को पटना लौटे आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा न मिलने पर निराशा जताई। पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत के दौरान लालू यादव ने केंद्र के बजट को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि बजट में की गई घोषणाएं महज एक “झुनझुना” हैं और बिहार की उम्मीदों को पूरा नहीं करतीं।

“नितीश कुमार को इस्तीफा दे देना चाहिए”- लालू यादव

लालू यादव ने नीतीश कुमार की सरकार पर हमला करते हुए कहा कि नीतीश कुमार पूरी तरह विफल हो गए हैं और उन्होंने सत्ता की खातिर बिहार की आकांक्षाओं से समझौता किया है। उन्होंने यह भी कहा कि जब केंद्र ने विशेष राज्य का दर्जा देने से इंकार कर दिया है, तो नीतीश कुमार को इस्तीफा दे देना चाहिए।

ये भी पढ़ें: Bihar Police: पुलिस का शराब तस्करों पर सख्त एक्शन, 31 कार्टन विदेशी शराब बरामद

इससे पहले, लालू यादव की पत्नी और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने भी बजट को लेकर आलोचना की थी। उन्होंने इसे एक “झुनझुना” करार दिया था। इसके जवाब में जेडीयू ने कहा कि आरजेडी के नेता बिहार के खिलाफ बयान दे रहे हैं। जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने आरोप लगाया कि आरजेडी बिहार और बिहारियों के खिलाफ बोल रही है और यह बातें केवल नेगेटिव राजनीति का हिस्सा हैं।

केंद्रीय मंत्री ने क्या कहा

बीजेपी ने भी पलटवार करते हुए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि यदि राबड़ी देवी को बजट झुनझुना लगता है, तो उन्हें इसे लालू यादव के सामने ले जाकर बजाना चाहिए। गिरिराज सिंह ने यह भी जोड़ा कि जिन लोगों ने चुनावी हार के बाद व्हीलचेयर पर बैठने की बात की, वही आज इस तरह की टिप्पणियां कर रहे हैं। इस बयानबाजी ने राजनीतिक माहौल को और गर्म कर दिया है।

ये भी पढ़ें: Mukesh Sahni: ‘आपके जीवन में आए…’, पीएम मोदी ने मुकेश सहनी को पत्र भेजकर जताया दुख

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox