India News Bihar (इंडिया न्यूज), Bihar Politics: बिहार के रुपौली विधानसभा क्षेत्र में हुए उपचुनाव के परिणामों ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है। इस चुनाव में जनता ने जेडीयू और आरजेडी को नकारते हुए निर्दलीय प्रत्याशी शंकर सिंह को जिताया, जिसने सभी दलों को चौंका दिया।
इस परिणाम पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए बिहार सरकार में मद्यनिषेध एवं निबंधन मंत्री रत्नेश सादा ने रविवार, 14 जुलाई को बीमा भारती पर तीखा हमला बोला। बीमा भारती, जो हाल ही में जेडीयू छोड़कर आरजेडी में शामिल हुई थीं, पर निशाना साधते हुए सादा ने कहा कि जेडीयू छोड़ने वालों का यही हश्र होता है।
उन्होंने कहा कि बीमा भारती ने न सिर्फ लोकसभा का चुनाव हारा, बल्कि विधानसभा चुनाव में भी हार का सामना करना पड़ा, जिससे वह अब दर-दर भटक रही हैं। सादा ने स्पष्ट किया कि जनता अब उन्हें किसी भी स्तर पर स्वीकार नहीं कर रही है। मंत्री रत्नेश सादा ने अपनी पार्टी जेडीयू की हार की भी समीक्षा की बात कही। उन्होंने कहा कि पार्टी इस हार का विश्लेषण करेगी और 2025 के चुनाव में इस कमी की भरपाई करेगी।
सादा का मानना है कि जेडीयू प्रत्याशी कलाधर मंडल की हार पर गहराई से विचार करने की आवश्यकता है, ताकि भविष्य में ऐसी गलतियां न दोहराई जाएं।गौरतलब है कि रुपौली उपचुनाव में जनता ने जेडीयू और आरजेडी दोनों को नकारते हुए निर्दलीय प्रत्याशी शंकर सिंह को चुना।