India News Bihar (इंडिया न्यूज), Bihar Politics: बिहार में राजनीति एक बार फिर गरमा गई है। राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री दिलीप जायसवाल को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का नया प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इस खबर के आते ही राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है।
सम्राट चौधरी, जो अब तक प्रदेश अध्यक्ष थे, को इस पद से हटाकर दिलीप जायसवाल को जिम्मेदारी सौंपी गई है। यह बदलाव बीते गुरुवार, 25 जुलाई को हुआ और इसके बाद से विभिन्न राजनीतिक प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।
राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) की नेता और लालू प्रसाद यादव की बेटी, रोहिणी आचार्य ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। रोहिणी, जो 2024 के लोकसभा चुनाव में सारण सीट से अपनी किस्मत आजमाने की तैयारी कर रही हैं, ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर सम्राट चौधरी पर निशाना साधते हुए कई टिप्पणियां की हैं।
सिर भी मुंडवाना पड़ा , पगड़ी भी उतारनी पड़ी , अब अध्यक्षता भी गयी .. हेकड़ी, लम्पटई, बदजुबानी , बड़बोलेपन का बचा – खुचा भूत भी उतर जाएगा , जब जल्द ही मंत्रिपद भी छिन जाएगा ..
पाक – पावन रिश्तों पर ओछी टिप्पणी करने वालों, बुजुर्गों के प्रति बदनियती रखने वालों के साथ बुरा ही होता…
— Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) July 26, 2024
उन्होंने लिखा सिर भी पगड़ी भी उतारनी पड़ी, मुंडवाना पड़ा, अब अध्यक्षता भी गई। लंपटई, बदजुबानी, हेकड़ी, बड़बोलेपन का बचा-खुचा भूत भी उतर जाएगा जब जल्द ही मंत्रिपद भी छिन जाएगा।
रोहिणी ने आगे लिखा पाक-पावन रिश्तों पर ओछी टिप्पणी करने वालों, बुजुर्गों के प्रति बदनियती रखने वालों के साथ बुरा ही होता है। परमपिता परमेश्वर सब देखता है। रोहिणी की इस तीखी प्रतिक्रिया से साफ है कि आरजेडी इस बदलाव को लेकर बीजेपी पर निशाना साधने का कोई मौका नहीं छोड़ रही है।
दिलीप जायसवाल की नियुक्ति के बाद बीजेपी के भीतर भी उत्साह का माहौल है। उनके समर्थकों का मानना है कि वे पार्टी को एक नई दिशा देंगे और आगामी चुनावों में पार्टी को मजबूती प्रदान करेंगे। दूसरी ओर, सम्राट चौधरी के समर्थक इस बदलाव से नाराज हैं और इसे पार्टी के भीतर की राजनीति का परिणाम मान रहे हैं।