होम / Bihar Politics: “अध्यक्षता तो गई… अब डिप्टी CM का पद जाएगा”, रोहिणी आचार्य ने किस पर साधा निशाना

Bihar Politics: “अध्यक्षता तो गई… अब डिप्टी CM का पद जाएगा”, रोहिणी आचार्य ने किस पर साधा निशाना

• LAST UPDATED : July 26, 2024

India News Bihar (इंडिया न्यूज), Bihar Politics: बिहार में राजनीति एक बार फिर गरमा गई है। राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री दिलीप जायसवाल को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का नया प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इस खबर के आते ही राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है।

सम्राट चौधरी, जो अब तक प्रदेश अध्यक्ष थे, को इस पद से हटाकर दिलीप जायसवाल को जिम्मेदारी सौंपी गई है। यह बदलाव बीते गुरुवार, 25 जुलाई को हुआ और इसके बाद से विभिन्न राजनीतिक प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।

रोहिणी आचार्य ने सम्राट चौधरी पर साधा निशाना

राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) की नेता और लालू प्रसाद यादव की बेटी, रोहिणी आचार्य ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। रोहिणी, जो 2024 के लोकसभा चुनाव में सारण सीट से अपनी किस्मत आजमाने की तैयारी कर रही हैं, ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर सम्राट चौधरी पर निशाना साधते हुए कई टिप्पणियां की हैं।

 

उन्होंने लिखा सिर भी पगड़ी भी उतारनी पड़ी, मुंडवाना पड़ा, अब अध्यक्षता भी गई। लंपटई, बदजुबानी, हेकड़ी, बड़बोलेपन का बचा-खुचा भूत भी उतर जाएगा जब जल्द ही मंत्रिपद भी छिन जाएगा।

ये भी पढ़ें: Molestation Crime: छोटी बच्चियों के साथ टीचर करता था घिनौनी हरकत, BEO ने किया खुलासा

रोहिणी ने आगे लिखा पाक-पावन रिश्तों पर ओछी टिप्पणी करने वालों, बुजुर्गों के प्रति बदनियती रखने वालों के साथ बुरा ही होता है। परमपिता परमेश्वर सब देखता है। रोहिणी की इस तीखी प्रतिक्रिया से साफ है कि आरजेडी इस बदलाव को लेकर बीजेपी पर निशाना साधने का कोई मौका नहीं छोड़ रही है।

दोनों में चल रहा जुबानी हमला

दिलीप जायसवाल की नियुक्ति के बाद बीजेपी के भीतर भी उत्साह का माहौल है। उनके समर्थकों का मानना है कि वे पार्टी को एक नई दिशा देंगे और आगामी चुनावों में पार्टी को मजबूती प्रदान करेंगे। दूसरी ओर, सम्राट चौधरी के समर्थक इस बदलाव से नाराज हैं और इसे पार्टी के भीतर की राजनीति का परिणाम मान रहे हैं।

 ये भी पढ़ें: Murder Crime: ससुराल जाने से मना करने पर पत्नी को दी मौत, छप्पर से लटकाया शव जानें मामला

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox