India News (इंडिया न्यूज़), Bihar Politics: बिहार के मोतिहारी जिले से एक खबर सामने आई है जिसमे जब जनता ने विधायक शशि भूषण सिंह को घेरकर हिसाब माँगा तो उन्होंने सीधा कह दिया की “जो 20 वर्षों में नहीं हुआ, वो हम तुरंत कैसे करा देंगे?” विधायक के इस बयान पर जनता ने काफी टिप्पणियां की है। जानकारी के मुताबिक यह बयान उस समय आया जब स्थानीय लोग भिन्न-भिन्न विकास कार्यों और चार साल के तौर पर बुनियादी सुविधाओं की कमी को लेकर विधायक के सामने अपनी समस्याएं साझा कर रहे थे।जनता ने पूरे दो घंटों तक विधायक से मांग जारी रखी और इतना ही नहीं उनके द्वारा किए गए वादों को भी याद दिलाया। आक्रोश से भरी जनता का वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है।
Read More: Nalanda Exam Cheating: नालंदा में हो रही परीक्षा के दौरान हुई बड़ी गड़बड़, 16 गिरफ्तार
जनता का आक्रोश आसमान को छू रहा था। सभी ने इस बात को भी सामने रखा की किन चीज़ों के निर्माण पर बीते 4 सालों में काम किया गया है, ना सड़क, ना पुल ना अन्य सुविधाएं का कोई अता-पता है। इन सभी सवालों का विधायक शशि भूषण सिंह के पास कोई स्पष्ट जवाब नहीं था। जनता ने गुस्से में कहा की हर साल कई वादों के साथ अपनी जगह बनाने के बाद जनता पर किसी तरह का भी ध्यान ना देना विधायकों की आदत सी बन गई है। अपने कई वादों और जनता की मामूली जरूरतों नजरअंदाज करने के बाद यह मामला विधायक शशि को काफी महंगा पड़ता दिख रहा है। जनता की निराशा के बावजूद, विधायक ने आश्वासन दिया कि वह क्षेत्र के विकास और सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित जल्द करवाएंगे।
Read More: Bihar Crime: 250 जिंदा कारतूस के साथ कारोबारी गिरफ्तार, आर्मी का जवान भाई भी शामिल