India News ( इंडिया न्यूज ) Bihar Politics: JDU विधायक बीमा भारती को धमकी देने वाला युवक दरभंगा के कामतौल का रहने वाला है। लेकिन अभी तक आरोपी की गिरफ्तारी नही की जा सकी है। जानकारी के मुताबिक उसे पटना लाया जाएगा।
बता दें कि फ्लोर टेस्ट के दौरान चर्चा में रहने वाली रुपौली से JDU विधायक बीमा भारती को 13 फरवरी को जान से मारने की धमकी मिली थी। जानकारी के मुताबिक फोन पर उन्हें धमकी राजस्थान से दी गई थी। वहीं इससे पहले बीमा भारती ने इस मामले की शिकायत सचिवालय थाने में दर्ज कराई थी। लेकिन अब पुलिस ने फोन करने वाले की पहचान कर ली है।
मामले को लेकर बताया जा रहा है कि धमकी देने वाला युवक मंदबुद्धि का है और वह राजस्थान में रहता है। राजस्थान पुलिस के तरफ से ये जानकारी दी गई है कि वीडियो कॉलिंग पर उसका चेहरा भी देखा गया है। लेकिन अभी तक आरोपी की गिरफ्तारी नही हो सकी है। वहीं पटना सचिवालय थाना के प्रभारी विनोद राम ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि बीमा भारती को जिस नंबर दी गई है, जब पता लगाया गया तो मालुम चला की वो राजस्थान के रावतभाटा इलाके का है। फिर इसके बाद वहां की स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दी गई। अब राजस्थान पुलिस द्वारा आरोपी की पहचान कर ली गई है।
Also Read: Rajy Sabha Election 2024: संजय यादव को राज्यसभा भेजने पर JDU भड़की, इन 4 नेताओं को लेकर उठाए सवाल
Also Read: Relationship Advice: क्या Relationship में जरूरी है पर्सनल स्पेस? जानें इसकी वजह