India News Bihar (इंडिया न्यूज), Pappu Yadav : पूर्णिया से चुनाव लड़ रहे निर्दलीय उम्मीदवार पप्पू यादव के कार्यालय में पुलिस ने गुरुवार (11 अप्रैल) को छापेमारी की है। सदर सीओ बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ कार्यालय में छापेमारी दल के साथ गाड़ियों को जब्त करने पहुंचे। मामले की जानकारी मिलते ही पप्पू यादव अपने समर्थकों के साथ ऑफिस पहुंचे। पप्पू यादव ने प्रशासन की इस कार्रवाई को सरकार की साजिश करार दिया।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स यानी पूर्व में ट्विटर पर पप्पू यादव ने लिखा, ‘कितना नीचे गिरेगी सरकार’, पूर्णिया के बेटे को और कितना परेशान करेगी? जनता जवाब देगी! बीजेपी-जदयू की सरकार का हार का डर अच्छा लगा! मुझे Y कैटेगरी की सुरक्षा देने के लिए इनके पास पर्याप्त पुलिस बल नहीं है। हालाँकि, चःपेमारी करने के लिए सैकड़ों पुलिस भेज दिया।”
कितना नीचे गिरेगी सरकार
पूर्णिया के बेटे को और कितना
परेशान करेगी? जनता जवाब देगी!बीजेपी-जदयू की सरकार का
हार का डर अच्छा लगा! मुझे Y श्रेणी की
सुरक्षा देने के लिए इनके पास पुलिस बल नहीं है।
छापा मारने सैकड़ों पुलिस भेज दिया। pic.twitter.com/NkSklcgboH— Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) April 11, 2024
बता दें, इस पोस्ट के साथ पप्पू यादव ने जो वीडियो साझा किया है, उसमें बड़ी संख्या में पुलिस और सुरक्षाबल नजर आ रहे हैं। वह एक डीजे लगे वाहन पर कार्रवाई करते नजर आ रहे हैं। वहीं, इस बीच पप्पू यादव के समर्थक पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते दिख रहे हैं।
इस मामले में बिहार पुलिस के सदर एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि बिना अनुमति के प्रचार-प्रसार के लिए गाड़ी सजायी जा रही है. इसकी जांच की जा रही है। कोई छापेमारी नहीं हुई है।