होम / Bihar Rain Alert: आज झमाझम बारिश की एंट्री, ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी

Bihar Rain Alert: आज झमाझम बारिश की एंट्री, ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी

• LAST UPDATED : August 2, 2024

India News Bihar (इंडिया न्यूज), Bihar Rain Alert: बिहार में आज भारी बारिश के आसार हैं, जिसके चलते मौसम विभाग ने कई जिलों के लिए ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, नालंदा, नवादा और लखीसराय जिलों में अच्छी-खासी बारिश हो सकती है। वहीं, पूर्वी और पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, सिवान, अररिया और किशनगंज जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।

इन क्षेत्रों में भारी वर्षा की संभावना

राजधानी पटना समेत प्रदेश में मानसून की सक्रियता बनी हुई है, जिसके चलते पटना समेत अन्य जिलों में गरज-तड़क के साथ कहीं पर छिटपुट तो कहीं पर अति भारी वर्षा की संभावना है। मंगलवार को पटना और आसपास के इलाकों में मेघ गर्जन और तेज हवा चलने के साथ हल्की वर्षा का पूर्वानुमान है।

ये भी पढ़ें: Burnt Alive: परिवार के साथ दर्दनाक हादसा, वजह जान दिल दहल जाएगा

मौसम विभाग ने नवादा, नालंदा और लखीसराय जिलों में एक या दो स्थानों पर अति भारी वर्षा के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं, गोपालगंज, सिवान, पूर्वी और पश्चिमी चंपारण, अररिया और किशनगंज जिलों में एक या दो स्थानों पर गरज-तड़क के साथ भारी वर्षा के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।

स्थानीय लोगों को सलाह

मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार, एक ट्रफ रेखा उत्तरी हरियाणा, उत्तर प्रदेश और उत्तर बिहार से होते हुए मिजोरम तक फैली हुई है। दूसरी ट्रफ रेखा उत्तर पूर्व अरब सागर से दक्षिणी गुजरात तट से होकर उत्तर पश्चिम बिहार तक गुजर रही है। इन सभी के संयुक्त प्रभाव से अगले 72 घंटों के दौरान प्रदेश के विभिन्न जिलों में अलग-अलग स्थितियों में वर्षा की संभावना बनी रहेगी।

इन परिस्थितियों को देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। विशेषकर निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी गई है। मौसम विभाग की इस चेतावनी के मद्देनजर किसानों को भी सतर्क रहने और अपनी फसलों की सुरक्षा के उपाय करने की सलाह दी गई है।

ये भी पढ़ें: Sand In Bihar: अब घर बैठे कर सकेंगे सरकारी बालू ऑर्डर, इस दिन से बुकिंग शुरू

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox