होम / Bihar Reservation Bill: BJP पर भड़के तेजस्वी यादव, बोले एक बार फिर PM मोदी का पैर पकड़ लें…

Bihar Reservation Bill: BJP पर भड़के तेजस्वी यादव, बोले एक बार फिर PM मोदी का पैर पकड़ लें…

• LAST UPDATED : June 20, 2024

India News Bihar ( इंडिया न्यूज ) Bihar Reservation Bill: पटना हाईकोर्ट द्वारा बिहार सरकार के 65 फीसदी आरक्षण को रद्द करने के बाद राजनीति गरमा गई है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इस मामले पर भारतीय जनता पार्टी पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट के इस फैसले से हम आहत हैं। हमें पहले से ही शक था कि बीजेपी के लोग किसी भी हाल में आरक्षण को रोकने का काम करेंगे। हमने चुनाव में भी कहा था कि बीजेपी के लोग आरक्षण विरोधी लोग हैं।

तेजस्वी यादव ने क्या कहा

तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि जब महागठबंधन सरकार ने जाति जनगणना कराई तो भाजपा के लोगों ने पीआईएल करवा दिया था। हमने आर्थिक सर्वेक्षण भी करवाया। इसके बाद 50 फीसदी आरक्षण को बढ़ाकर 65 फीसदी करने का काम किया। दिसंबर में महागठबंधन सरकार ने केंद्र सरकार से इसे संविधान की नौवीं अनुसूची में डालने की अपील भी की थी। ताकि यह सुरक्षित रहे। तब से छह महीने हो गए लेकिन केंद्र सरकार ने इसे अभी तक पूरा नहीं किया है।

क्यों चुप हैं नीतीश कुमार: तेजस्वी यादव

तेजस्वी यादव ने कहा कि पता नहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चुप क्यों हैं। हमने लगातार लड़ाई लड़ी। संघर्ष के बाद हमने आरक्षण बढ़ाया। और, भाजपा के सत्ता में आते ही आरक्षण को खत्म करने की कोशिश की जा रही है। हम सीएम नीतीश कुमार से अनुरोध करते हैं कि आपने कई बार पीएम नरेंद्र मोदी के पैर पकड़े हैं। इस बार भी उनके पैर पकड़िए और इसे नौवीं अनुसूची में शामिल करवाइए। अगर ऐसा नहीं हुआ तो पार्टी के सभी लोग पीएम मोदी से मिलकर उनसे गुहार लगाएंगे।

Also Read: Bihar Crime: ट्रक की चोरी करने वाले गिरोह गिरफ्तार, मिनटों में होता था गायब

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox