होम / Bihar Road Accident: भीषण सड़क हादसा! स्कॉर्पियो और ट्रक की टक्कर में पांच की मौत, कई घायल

Bihar Road Accident: भीषण सड़क हादसा! स्कॉर्पियो और ट्रक की टक्कर में पांच की मौत, कई घायल

• LAST UPDATED : July 14, 2024

India News Bihar ( इंडिया न्यूज ), Bihar Road Accident: रविवार सुबह किशनगंज के ठाकुरगंज प्रखंड के पौआखाली में एनएच 327ई पर एक भयावह सड़क हादसा हुआ। एक ट्रक और स्कॉर्पियो के बीच हुई भीषण टक्कर में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। इस हादसे में स्कॉर्पियो में सवार आठ अन्य लोग भी गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया।

घायलों में ज्यादा बच्चे

घटना में घायल हुए अधिकांश लोग बच्चे थे, और मृतक व घायल सभी अररिया जिले के जोकिहाट प्रखंड के थपकोल गांव के निवासी थे। यह दुखद घटना तब घटी जब सभी लोग अररिया से बागडोगरा की ओर जा रहे थे। स्कॉर्पियो में चार बड़े लोग और बाकी बच्चे सवार थे। घटनास्थल पर टक्कर की जोरदार आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया। स्थानीय पुलिस को भी सूचना दी गई।

ये भी पढ़ें: Diarrhea Prevention Campaign: अब डायरिया का नहीं होगा खतरा, बच्चों के लिए सरकार ने चलाया विशेष अभियान

पौआखाली थानाध्यक्ष और ठाकुरगंज एसडीपीओ मंगलेश कुमार अपनी टीम के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे और स्कॉर्पियो के दरवाजे को तोड़कर अंदर फंसे घायलों को बाहर निकाला। मौके पर तीन लोगों की मौत हो गई थी, जबकि दो अन्य ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।

घटनास्थल पर मंत्री पहुंचे

इस दुर्घटना की सूचना मिलने पर अररिया के जोकिहाट विधायक और पूर्व मंत्री शहनवाज आलम भी घटनास्थल पर पहुंचे और हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया। उन्होंने अस्पताल जाकर घायलों का हाल-चाल भी लिया। मृतकों और घायलों के परिवारजन भी सूचना मिलने पर अस्पताल पहुंचे और उनके बीच शोक की लहर दौड़ गई।

ये भी पढ़ें: Jharkhand Politics: सरयू राय ने किया ऐलान, नीतीश की JDU के साथ मिलकर लड़ेगी BJM

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox