India News (इंडिया न्यूज़), Bihar: बिहार सिंह बड़ी खबर सामने आ रही है बीते 72 घंटे में आरा छपरा रोड पर महाजाम लगा हुआ है। आरा से लेकर पटना तक जो सफर 120 मिनट में किया जाता था और सफर में 5 घंटे से ज्यादा वक्त जाम लगा हुआ है। कई गाड़ियां रात से महाजाम में फंसी हुई है। इस महाजाम का मुख्य कारण बालू से लदे ट्रक और ट्रैक्टर के धीरे परिचालन की वजह से कोईलवर छपरा फोरलेन पर बीते 72 घंटे से महाजाम लगा हुआ है। बीते 3 दिनों से ऐसे रुक रुक कर वाहनों के चलने से बड़ी गाड़ियों ने पूरे रास्ते में आवाजाही को बाधित कर के रखा है। जानकारी के मुताबिक पूरे 3 दिशाओं में जाम लगा हुआ है। कई लोगों ने अपना रास्ता ही बदल लिया और कुछ लोगों ने यात्रा ही कैंसिल कर दी।
इस जाम में फसने के कारण बच्चों और बुजुर्गों को सबसे अधिक तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है। बिहटा और कन्हौली मोड़ पर भी भारी जाम देखा जा सकता हैं। ट्रक एसोसिएशन वालो ने भी यह बात सामने रखी की ट्रक एक छोर से दुसरी छोर तक नहीं पहुंच पा रहे है। स्थानीय लोगों की नाराजगी इस बात पर है कि कई घंटों से बालू से लदे ट्रक खड़े रहे और कुल्हाड़ियां रेल ओवरब्रिज पर भी गाड़ी खड़ी करने पर मनाई के बावजूद संकड़ों गाडियां घंटो से खड़ी रही। इन्हीं कारणों से ये महाजाम लगा। पर इस पर प्रशासन कुछ बोलेगी नहीं। कोईलवर के SDPO ने जानकारी देते हुए कहा कि छपरा के साथ ही कोलहरामपुर से बबुरा तक रास्ता काफी खराब है। इसी कारण ट्रकों का परिचालन काफी धीमा हो गया और महाजाम लग गया।