होम / Indian Railway:1 जुलाई से नए नंबर के साथ चलेंगी बिहार रूट की पैसेंजर ट्रेन

Indian Railway:1 जुलाई से नए नंबर के साथ चलेंगी बिहार रूट की पैसेंजर ट्रेन

• LAST UPDATED : June 11, 2024

India News (इंडिया न्यूज़), Bihar: बिहार के रेल विभाग की तरफ से एक नया अपडेट आया है जिसमें 1 जुलाई से कुछ पैसेंजर ट्रेनों के नंबर बदल दिए जाएंगे। नए नंबर के साथ चलने वाली ट्रेनों को जानकारी उपलब्ध जल्द की जाएगी।
पश्चिम चंपारण: नरकटियागंज से गोरखपुर, मुजफ्फरपुर, रक्सौल और गौनाहा रेलखंड से निकलने वाली सभी ट्रेनों के नए नंबर जल्द ही आने वाले हैं। जानकारी के मुताबिक प्रशासन के द्वारा रेलगाड़ी में पुराने नंबर के आगे लागे शून्य को हटाकर नए नंबर की स्थापना की गई है।
यात्रियों को ऑफलाइन नंबर के साथ ट्रेन को ढूंढना पड़ेगा। सारे DRM को पूर्ण मध्य रेलवे द्वारा पत्र भेजकर इसकी जानकारी दी गई है। आपको बता दे की पैसेंजर ट्रेनों को स्पेशल दर्जा देकर चलाया जा रहा था। पर जब सभी ट्रेनों को नहीं नंबर दे दी जाएगी तो उन पर से यह दर्जा हटा लिया जाएगा।

नए नंबर की जानकारी: नरकटियागंज मुजफ्फरपुर रेलखंड

जानकारी के लिए बता दें कि गाड़ी संख्या 05541 और गाड़ी संख्या 05542 का नंबर बदलकर 55585 और 55586 कर दिया गया है। दूसरी तरफ गाड़ी संख्या 05587 और 05588 के नंबर को बदलकर 55587 और 55588 कर दिया गया है। साथ ही साथ एक तरफ नरकटियागंज–मुजफ्फरपुर रेलखंड में चलने वाली गाड़ी संख्या 05257 और गाड़ी संख्या 05258 को बदलकर 63341 और 63342 कर दिया गया है। साथ ही गाड़ी संख्या 05259 और 05260 के नंबर को बदलकर 63309 और 63338 कर दिया गया है।

नरकटियागंज बेतिया तथा रक्सौल रेलखंड

वहीं दूसरी ओर ठीक इसी तरह से नरकटियागंज बेतिया और रक्सौल रेलखंड में चलने वाली सवारी गाड़ी 05209 और 05210 का नंबर बदलकर अब, 75235 और 75236 कर दिया गया है.इसी प्रकार नरकटियागंज–सिकटा–रक्सौल रूट पर चलने वाली गाड़ी संख्या 05555 और 05556 को बदलकर 55583 और 55584 कर दिया गया है। आपको बता दे 1 जुलाई से ये रेल गाडियां इन्हीं नए नंबरों से चलाई जाएगी.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox