होम / Bihar Schools News: बिहार में अब इतने बजे खुलेंगे स्कूल, जानिए पूरा टाइम टेबल

Bihar Schools News: बिहार में अब इतने बजे खुलेंगे स्कूल, जानिए पूरा टाइम टेबल

• LAST UPDATED : February 21, 2024

India News (इंडिया न्यूज) Bihar Schools News: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आदेश के बाद स्कूलों के टाइम में बदलाव कर दिया गया है। प्रधान सचिव एसीएस केके पाठक ने सीएन के आदेश का पालन करते हुए स्कूल के समय को 10 बजे से शाम 4 बजे तक कर दिया है। शिक्षा विभाग की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि विभाग की पूर्व अधिसूचना में 28.11.2023 को पहली घंटी 9 बजकर 30 मिनट पर शुरू हुई, वहीं तीसरी और आठवीं घंटी दोपहर 03.30 खत्म हुई। बता दें आदेश में कहा गया है कि पहली घंटी 10 बजे सुबह से शुरू होगी और समाप्त होने का समय 04.00 बजे होगा।

स्कूलों का टाइम टेबल

1. पहली घंटी सुबह 10 बजे से 10.40 तक
2. दूसरी घंटी 10.40 से 11.20 तक
3. तीसरी घंटी11.20 से 12.10 तक
4. चौथी घंटी 12.10 बजे से 12.50 तक
5. पांचवीं घंटी 01.30 से दोपहर के 2 बजे तक
6. छठी घंटी 02.10 से 250 तक
7. सातवीं घंटी 02.50 से 3.30 तक
8. वहीं अंतिम घंटी दोपहर 03.30 बजे 4 बजे तक

CM नीतीश ने दिया था आदेश

मंगलावर के दिन सीएम नीतीश कुमार ने स्कूलों का समय बढ़ाने पर कहा था कि वो इसके लिए आज ही अधिकारियों से बात करेंगे। उन्होंने पहले ही कहा था कि स्कूल का समय 10 बजे से 4 बजे तक होना चाहिए। इसी बीच बिहार विधानसभा के बजट सत्र के दौरान सदन की कार्यवाही शुरू हुई, सदन के सदस्यों ने बूथ स्तर पर नामांकन जारी किया, वोटिंग का समय रात 9 बजे से शाम 5 बजे तक शुरू हुआ।

Also Read: Lakhisarai Road Accident: लखीसराय में 9 लोगों के लिए खौफनाक बन गई रात, कहीं पसरा मातम कहीं मची चीख-पुकार

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox