होम / Bihar : SP ने दरोगा समेत 8 पुलिसकर्मियों को भेजा जेल, जानिए क्या है पूरा मामला?

Bihar : SP ने दरोगा समेत 8 पुलिसकर्मियों को भेजा जेल, जानिए क्या है पूरा मामला?

• LAST UPDATED : April 11, 2024

India News Bihar (इंडिया न्यूज)Chapra Sand Mafia: बिहार के पुलिसकर्मियों को सारण एसपी ने एक कड़ा संदेश दिया है। दरअसल, छपरा में बालू माफिया से सांठगांठ कर अवैध वसूली करने वाले पुलिसकर्मियों पर सारण के पुलिस अधीक्षक ने बड़ी कार्रवाई की है। SP गौरव मंगला ने कार्रवाई करते हुए 8 पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। साथ ही सभी आठों पुलिसकर्मियों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। इस बात की जानकारी खुद सारण एसपी ने मीडिया से साझा की है।

Also Read: Lok Sabha Election 2024: पूर्णिया सीट को लेकर कॉन्फिडेंट हैं बीमा भारती, बोलीं मेरे सामने चुनौती नहीं…

वायरल ऑडियों पर लिया गया एक्शन

सोशल मीडिया पर एक ऑडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें भगवान बाजार थाने की गश्ती गाड़ी पर तैनात पुलिसकर्मी बालू पासिंग माफियाओं के साथ मिलकर वाहनों से अवैध रूप से बालू वसूली कर उसे पास करा रहे हैं। एसपी ने वायरल ऑडियो की जांच करायी, जांच के दौरान मामला प्रथम दृष्टया सत्य प्रतीत हुआ, जिसके बाद सारण एसपी गौरव मंगला ने 8 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया।

कानून के ‘शिकंजे’ में फंसे ये पुलिसकर्मी

बता दें, जिन पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की गई है उसमें भगवान बाजार थाना में तैनात पुलिस अवर निरीक्षक अजीत प्रसाद, सहायक अवर निरीक्षक किरण कुमारी, सिपाही मनोज कुमार, महिला सिपाही सरिता कुमारी, नेहा कुमारी, शिल्पी कुमारी, ड्राइवर सैप के जवान संतोष कुमार, सैप के जवान श्याम किशोर सिंह को सस्पेंड करते हुए भगवान बाजार थाना में प्राथमिक की दर्ज की गई है। साथ ही सभी पुलिसकर्मियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। बता दें, सारण एसपी लगातार भ्रष्ट और रिश्वतखोर पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई कर रहे हैं. इसी सिलसिले में यह बड़ी कार्रवाई की गई है।

Also Read: Lok Sabha Election 2024: पूर्णिया सीट को लेकर कॉन्फिडेंट हैं बीमा भारती, बोलीं मेरे सामने चुनौती नहीं…

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox