होम / Bihar Special Train: भारतीय रेलवे का बड़ा कदम, इन शहरों के लिए चलेगी समर सपेशल ट्रेन

Bihar Special Train: भारतीय रेलवे का बड़ा कदम, इन शहरों के लिए चलेगी समर सपेशल ट्रेन

• LAST UPDATED : April 23, 2024
India News Bihar ( इंडिया न्यूज ) Bihar Special Train: गर्मी के मौसम में अक्सर लोग एक शहर से दूसरे शहर की यात्रा करते हैं। इस दौरान ट्रेन में भारी भीड़ देखने को मिलती है। इसी क्रम में रेलवे की तरफ से 05 समर स्पेशल ट्रेन का  परिचालन किया जा रहा है। यह ट्रेन आनंद विहार और कानपुर से पटना, जयपुर से आनंद विहार, पुरी से नई दिल्ली और सियालदह से पटना होते हुए वडोदरा तक जाती है।

जानें ट्रेन का समय

ट्रेन संख्या 04112 कानपुर सेंट्रल-पटना समर स्पेशल 24 अप्रैल से 26 जून तक सप्ताह के प्रत्येक रविवार को कानपुर सेंट्रल से 20.00 बजे प्रस्थान और अगले दिन 08.00 बजे पटना टर्मिनल तक जाएगी।

आनंद विहार-पटना सुपरफास्ट

ट्रेन संख्या 04078 आनंद विहार-पटना सुपरफास्ट समर स्पेशल 29 अप्रैल से 24 जून तक सप्ताह के प्रत्येक सोमवार 23.55 बजे आनंद विहार से प्रस्थान और अगले दिन 16.45 बजे पटना टर्मिनल तक जाएगी।

कटिहार-आनंद विहार समर स्पेशल

ट्रेन संख्या 05721 कटिहार-आनंद विहार समर स्पेशल 24 अप्रैल से 26 जून तक सप्ताह के प्रत्येक रविवार को 17.25 बजे प्रस्थान, 21.40 बजे हाजीपुर में रुकते हुए अगले दिन 18.50 बजे आनंद विहार प्रस्थान करेगी।
ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox