India News ( इंडिया न्यूज ) Bihar Teachers Timing: बिहार में शिक्षकों की टाइमिंग को लेकर विधानसभा में विपक्ष ने सवाल किया। सीएम नीतीश कुमार ने आश्वासन देते हुए कहा कि टीचर का समय 10 बजे से 4 बजे के बीच किया जाएगा।
बिहार सदन में आज बजट सत्र के दौरान सरकारी स्कूलों के शिक्षकों के टाइमिंग का मुद्दा उठाया गया। विपक्ष ने इसपर हंगामा करते हुए ड्यूटी टाइमिंग को लेकर मौजूदा सरकार से सवाल पूछा। इसपर सीएम नीतीश कुमार ने जवाब देते हुए आश्वासन दिया कि आज से ही शिक्षकों की ड्यूटी टाइमिंग में बदलाव कर दिया जाएगा।
सीएम नीतीश कुमार ने कहा हमने पहले ही कहा था कि शिक्षकों का टाइम 9 से 5 होने के बजाए, 10 बजे से 4 बजे तक होना चाहिए। लेकिन अभी इसे नही माना गया है। आज ही हम बात करेंगे। फिर उन्होंने विपक्ष पर पलटवार करते हुए कहा कि आप ही लोग ये देख रहे थे, कहते न कि नहीं सुना। अगर कहते तो हम उसी समय में करते। हम आज ही बुलाकर बात करेंगे। उन्होंने कहा हम भी पढ़ते थे न, 9 से पांच बजे तक शिफ्ट सही नही है। तुरंत ही सुधार करवा देते हैं। आज ही हम देख लेते हैं। आप बता रहे हैं तो आपको बधाई देते हैं।
सीएम नीतीश कुमार के दिए गए आश्वासन के बाद साफ तौर पर जाहिर है कि शिक्षा विभाग के मुख्य सचिव को अपना आदेश बदलना होगा।
Also Read: Bihar News: पूजा करने गए प्रेमी जोड़ा की गांव वालों ने करवाई शादी, जानें क्या है मामला