India News Bihar ( इंडिया न्यूज :Lok Sabha Election 2024: लोक सभा चुनाव 2024 में अब भगवान राम की भी एंट्री हो चुकी है। बिहार में भगवान राम को लेकर टिप्पणी की गई है। अब तक इस चुनाव में भगवान को लेकर टिप्पणी से बचा जा रहा था, हालाँकि अब खुल कर इस चुनाव में बयानबाजी होने लगी है। तो आइये जानते हैं आखिर क्या है पूरा मामला..
Also Read: Begusarai News: जेल जानें की डर से महिला ने की आत्महत्या, बिहार के इस जगह का मामला
दरअसल, आज सोमवार(8 अप्रैल) को राजद की पाटलिपुत्र से प्रत्याशी मीसा भारती पटना के मसौढ़ी पहुंची थी। जहां उन्होंने अयोध्या राम मंदिर पर बड़ा बयान दिया है,मीसा भारती ने कहा है कि जो राम मंदीर अयोध्या में बना है उसमें मोदी जी और भाजपा का कोई रोल नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि हम भी सनातनी हैं। हमारे लोग भी पूजा करते हैं। हम लोग अभी व्यस्त हैं। समय आएगा तो हम लोग भी राम जी के दर्शन में जाएंगे। अगर हम जाना चाहेंगे तो कोई रोक लेगा क्या?
वहीँ, बिहार सीएम द्वारा प्रधानमंत्री मोदी के पैर छूने के सवाल पर मीसा भारती ने कहा कि “यह कोई दिक्कत वाली बात नहीं है। हमारे संस्कार हैं। अब देखने की बात होगी कि प्रधानमंत्री क्या नीतीश कुमार से बड़े हैं या छोटे है। यह देखना पड़ेगा। इसकी जानकारी मुझे नहीं है, इसकी जानकारी लेकर के मैं जरूर कुछ बताऊंगी”।