होम / Bihar Train Incident: ट्रेन हादसे में बड़ा एक्शन, सीनियर सेक्शन इंजीनियर और एमसीएम सस्पेंड

Bihar Train Incident: ट्रेन हादसे में बड़ा एक्शन, सीनियर सेक्शन इंजीनियर और एमसीएम सस्पेंड

• LAST UPDATED : July 30, 2024

India News Bihar (इंडिया न्यूज), Bihar Train Incident: सोमवार को समस्तीपुर में दरभंगा से नई दिल्ली जा रही बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस के दो हिस्सों में बंटने की घटना सामने आई, जिसके बाद दरभंगा में कार्यरत सीनियर सेक्शन इंजीनियर और एमसीएम को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। इस घटना की जांच के लिए एक उच्चस्तरीय जांच टीम गठित की गई है।

इस तरह हुआ हादसा

घटना समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर रेल खंड के खुदीराम बोस पूसा स्टेशन के समीप हुई। 12565 बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस दरभंगा से नई दिल्ली जा रही थी जब ट्रेन का कपलिंग टूट गया। इससे ट्रेन का इंजन और एक बोगी आगे बढ़ गए जबकि बाकी डिब्बे गार्ड कोच के साथ पीछे छूट गए। ट्रेन लगभग 100 मीटर आगे बढ़ गई थी। लोको पायलट ने इंजन को इमरजेंसी ब्रेक लगाकर रोका और तुरंत घटना की सूचना स्थानीय स्टेशन और रेल विभाग को दी।

ये भी पढ़ें: Juvenile Home: बाल सुधार गृह से कई बच्चे फरार, पुलिस ने 12 घंटे में पकड़ा

सूचना मिलते ही समस्तीपुर और सोनपुर रेल मंडल के अधिकारी और कर्मी मौके पर पहुंचे। कड़ी मशक्कत के बाद उन्होंने ट्रेन के अलग हुए हिस्सों को जोड़ा और लगभग डेढ़ घंटे बाद ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया। इस घटना के कारण समस्तीपुर-दरभंगा रेल खंड पर ट्रेन का परिचालन लगभग 11:30 बजे तक बाधित रहा। ट्रेन चार घंटे विलंब से मुजफ्फरपुर स्टेशन पहुंची।

DRM ने बताया

डीआरएम विनय श्रीवास्तव ने कहा कि मामले की उच्च स्तरीय जांच के लिए एक जांच टीम गठित की गई है। उन्होंने बताया कि सीनियर सेक्शन इंजीनियर और एमसीएम को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है और जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस घटना ने रेलवे की सुरक्षा और रखरखाव पर सवाल खड़े कर दिए हैं। यह स्पष्ट है कि रेलवे प्रशासन को इस प्रकार की घटनाओं से निपटने के लिए अधिक सतर्कता और सावधानी बरतने की आवश्यकता है।

ये भी पढ़ें: Government Scheme: महिलाओं और बच्चों के लिए अच्छी खबर, सरकार हर महीने देगी 4000 की राशि

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox