India News Bihar ( इंडिया न्यूज ) Bihar Weather: बिहार में बदलते मौसम को देखते हुए सावधान होने की जरूरत है। दरअसल अप्रैल के शुरूआत से ही राज्य में हीट वेव का असर दिखने वाला है। जिसकी शुरूआत 03 अप्रैल बीते बुधवार से हो गई है। बुधवार को राज्य के ज्यादातर जिलों के तापमान में बढ़ोतरी देखी गई। तो वहीं बक्सर में उष्ण लहर की स्थिति बनी रही। 04 अप्रैल यानी आज गुरुवार को भी लोगों को हीट वेव का असर देखने को मिल सकता है।
मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले पांच दिनों में तापमान में दो से तीन डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है। वहीं सात से आठ अप्रैल को बिहार के कुछ जिलों के इलाके में हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र पटना का कहना है कि अप्रैल में हीट वेब बढ़ जाता है। लेकिन इस वर्ष मार्च से लेकर अप्रैल तक पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव हिमालय पहाड़ों पर रहा है। इसकी वजह से अभी तक हिट वेव नहीं आ सका है। लेकिन आने वाले दिनों में इसका असर देखने को मिलेगा।
मौसम विभाग के अनुसार आज से कल तक हीट वेव के साथ अधिकतर जिलों में तेज हवा चलने की चेतावनी दी गई है। जानकारी के मुताबिक हवा के 15 से 20 किलोमीटर प्रति घंटे रफ्तार से चलने की संभावना है। वहीं अन्य इलाकों में झोंके के साथ 35 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार के साथ हवा चल सकती है। बता दें कि आज हिट वेब का असर नवादा, वैशाली, रोहतास, शेखपुरा,गया,सीवान और औरंगाबाद जिलों में देखने को मिल सकता है। यहां तापमान 40 डिग्री से ऊपर रह सकती है।
Also Read: Gopalganj : वाहन चेकिंग के दौरान 20 लाख रुपये बरामद,1 हिरासत में, जांच शुरू