होम / Bihar Weather: बिहार के 21 जिलों में लू का कहर, इन 4 जगहों पर हो सकती है बारिश

Bihar Weather: बिहार के 21 जिलों में लू का कहर, इन 4 जगहों पर हो सकती है बारिश

• LAST UPDATED : April 27, 2024

India News ( इंडिया न्यूज ) Bihar Weather: मौसम विज्ञान केंद्र पटना के मुताबिक बिहार के कुछ जिलों में अभी भी गर्म दिन और लू रहने की संभावना है। मौसम विभाग ने इसी क्रम में 30 अप्रैल तक सभी जिलों में लू का अलर्ट जारी किया है। लोगों को दोपहर के 12 बजे से तीन बजे तक घर से बाहर नहीं निकलने की सलाह दी जा रही है।

तापमान में बढ़ोतरी की संभावना

मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के मुताबिक बिहार के कई जिलों का तापमान 42 से 44 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है। वहीं शनिवार से रविवार तक कुछ जिलों के लिए अलर्ट जारी किए गए हैं। साथ ही कुछ जिलों में बादल छाए रहने के साथ हल्की बारिश की संभावना है।

इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट

मौसम विभाग ने बिहार के भोजपुर, जहानाबाद, नालंदा, गया, पटना,सीतामढ़ी, बक्सर, रोहतास, सुपौल, लखीसराय, दरभंगा, औरंगाबाद, शेखपुरा,शिवहर, पूर्णिया, बेगूसराय, कैमूर, मधुबनी, नवादा,अरवल और अररिया में ऑरेंड अलर्ट जारी किया है। वहीं दक्षिण पश्चिम भाग के रोहतास,पश्चिम चंपारण,भभुआ और पूर्वी चंपारण में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है।

गर्मी से राहत नहीं

बता दें कि आने वाले एक सप्ताह तक लोगों को गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। आने वाले दिनों में तापमान में 1 से 2 डिग्री की वृद्धि हो सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक पटना में 40 से 44 डिग्री रहने की संभावना है।

21 जिलों में लू का अलर्ट

कड़ी धूप और गर्म हवा चलने की वजह से बिहार के कई जिले लू की चपेट में रहेंगे। आने वाले चार दिनों के बीच प्रदेश के तापमान में 2 से 4 डिग्री की बढ़ोतरी की संभावना है। मौसम विभाग ने बिहार के 21 जिलों में लू चलने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

Also Read: Bihar Election 2024: वोट बैंक पर सम्राट चौधरी का बड़ा बयान, खुलकर रखी अपनी बात

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox